मंगलवार, 19 मार्च 2024

ई पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

 ई-पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

मनोज रूंगटा

सरकारी फरमान- ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कर होना है राशन वितरण

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार कोटेदारों को राशन का वितरण ई पास मशीन से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तोलकर राशन वितरण करना है जिसको लेकर चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदार सहित कार्डधारक खलकान रहे 

बताते चले की राशन वितरण में घाटतौली व कटौली को रोकने के लिए शासन ने नई व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है जिसमें ई पास मशीन से लिंक कांटा से तौल कर राशन देने का निर्णय लिया है जहां पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को वेइग मशीन उपलब्ध कराया गया था जिसमें मार्च में कोटेदारों को ई पास मशीन से जुड़े वेइग मशीन से तौल कर राशन वितरण करना है लेकिन चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदारों के दुकानो पर  कार्ड धारकों की लाइन लगी रही जहां कोटेदारों को लिंक काटा व सर्वर डाउन से कार्ड धारको की जलालत भी झेलनी पड़ रही है

ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किया जाएगा राशन वितरण पूर्ति विभाग

पूर्ति विभाग कार्यालय के अनुसार सरकारी राशन वितरण में पारदर्शिता व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ई-पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध की गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें