शनिवार, 3 अगस्त 2024

ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर को लेकर तहसील में किया धरना प्रदर्शन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र पचलड़ी के अंतर्गत ग्राम हौली बलिया में एक माह में तीन बार ट्रांसफार्मर जलने को लेकर हौली बलिया के निवासी रुद्रपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जहां तहसील दिवस में आए ए डीं एम के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ 

बताते चले कि रुद्रपुर के ग्राम होली बलिया में कमर्शियल सहित सैकड़ो घरेलू उपभोक्ता है जहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जो विगत एक माह में विभाग द्वारा तीन बार ट्रांसफार्मर बदला गया वार वार ट्रांसफार्मर जलने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर रुद्रपुर तहसील परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता शाब्बीर अहमद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जहां 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी हुई 

एडीएम द्वारा 25 के वी ए का तत्काल व 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह अंदर लगाने के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

समाधान दिवस में आए एडीएम अरुण राय एस डी एम रत्नेश तिवारी तथा पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ चंदन जायसवाल के साथ धरना स्थल पहुंचे जहां ए डी एम द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल तथा 63  के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंदर लगाने के आश्वासन पर ग्रामीण धरना प्रर्दशन को समाप्त किया 

धरना देने वालों में शब्बीर अहमद  हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव कपिल देव विश्वकर्मा धर्मेंद्र साहनी ग्राम प्रधान अखिलेश साहनी भागवत साहनी मनीष जायसवाल सोनू साहनी श्याम बिहारी सोमनाथ अजीत साहनी  विश्वनाथ जायसवाल आदि सैकड़ो को उपभोक्ता थे

63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा एस डी ओ

एसडीओ चंदन जायसवाल ने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है 63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें