बुधवार, 13 नवंबर 2024

छः नामजद पन्द्रह अज्ञात डी.जे संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आदेश के बावजूद तेज ध्वनी व अश्लील गीत बजाने को लेकर हुयी करवाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा व दीपावली के त्योहारों में शासन द्वारा जारी आदेश के विपरीत डी जे संचालकों द्वारा तेज ध्वनि व अश्लील ग गाना बजाने के विरुद्ध पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में छः नामजद सहित 15 अज्ञात के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है

रुद्रपुर के दो , राम लक्षन के एक कापरवार घाट के एक,फुटहवा इनार चौरी चौरा के एक , मुबारकपुर आजमगढ़ के एक डी जे  संचालकों के विरुद्ध हुयी कार्यावाही

बताते चले की त्योहारों को लेकर शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था जिसको लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सहित डी जे संचालकों की मीटिंग की गई थी जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया था लेकिन दीपावली व दशहरा के त्यौहार को लेकर शासन का खुला उल्लंघन करते हुए डी जे  संचालकों द्वारा तेज आवाज के साथ अस्पताल स्कूल आदि जगहों के रास्ते पर तेज वॉल्यूम में ध्वनि विस्तारक के यंत्र बजाया गया जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी ने रुद्रपुर के दो , राम लक्षन के एक कापरवार घाट के एक,फुटहवा इनार चौरी चौरा के एक , मुबारकपुर आजमगढ़ के एक डी जे  संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है जहां रुद्रपुर कोतवाली में इनके विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें