मंगलवार, 21 जनवरी 2025

पुलिस प्रशासन का कच्ची शराब बनाने वालो पर चला बुलडोजर

मनोज रूंगटा

 लक्ष्मीपुर,लुअठई  बड़हरा सहित आधा दर्जन जगह पर चला पुलिस प्रसाशन का डंडा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतू चलाए जा रहे कच्ची शराब के धर पकड़ अभियान में पुलिस प्रशासन के साथ आधा दर्जन जगहों पर दबिश दी जहां कई जगहो पर बुलडोजर भी चलाया जिसमें 8 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए 52 पाउच के साथ एक को गिरफ्तार किया

आठ कुंतल लहन नष्ट के साथ दो दर्जन भट्ठिया तोड़ी गई , 52 बंटी,ववली पाउच के एक गिरफ्तार

मंगलवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई रूवास चौधरी कांस्टेबल राजेश यादव दीवान रणजीत सिंह महिला कांस्टेबल कंचन यादव के साथ बड़हरा स्थित एक भट्टे पर छापा मारा जहां मजदूरों द्वारा जमीन के अंदर लगभग एक दर्जन टैंक बनाकर लगभग पाचँ कुंतल लहन छुपाया गया था जिसे पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट किया 

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले डाल- डाल तो पुलिस पात-पात


 जमीन के अंदर छुपाये गये कच्ची शराब को निकलते पुलिसकर्मी
राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य कांस्टेबल शैलेंद्र यादव अजय कुमार के साथ लुअठई  स्थित एक पुराने खंडहर मकान से एक कुंतल लहन तथा लक्ष्मीपुर स्कूल के पीछे से दो कुंतल लहन को बरामद किया वही लुअठई के नौका  टोला में एक किराने की दुकान से 52 पाउच बंटी बबली ,ऑरेंज फुलझड़ी के नाम का बरामद कर संतोष जायसवाल निवासी रुद्रपुर लाला टोली वार्ड को गिरफ्तार आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि कच्ची शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें