मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर खंड शिक्षा अधिकारी से छः बिंदुओ पर वर्ष 2020 से लेकर 24 तक का ब्यौरा मांगा है
शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत दिए गए पत्र में कहा कि वर्ष 2020 से लेकर 24 तक ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर प्रशिक्षण के नाम पर विभाग द्वारा किए गए खर्च तथा रुद्रपुर वी आर सी में अन्य मद से शासन द्वारा प्राप्त धन में रख रखाव हेतु किए गए खर्च तथा प्रशिक्षण एवं कार्यों का संपूर्ण टेंडर का विवरण जर्जर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भवन के साथ अतिरिक्त कक्ष का ध्वस्त एव निर्माण करने का वर्ष सप्हित विवरण की प्रमाणित छाया प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें