मंदिर के पुजारी ने थाने में दी तहरीर
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर स्थित सिद्धेश्वर महाराज हनुमान जी के मंदिर में लगे दान पत्र से गुरुवार की रात्री अज्ञात चोरों ने दान पत्र से तोड़ चढ़ावा का रुपया चुरा लिया
मंदिर के पुजारी लाला टोली वार्ड निवासी बृज नारायण मिश्र ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रोज की भाँति मंदिर का ताला बंद कर हम कर चले गए जहां बाहर रखा दान पत्र में भी ताला लगा था जिसमें लगभग चढावा का 35 हजार रुपया अज्ञात चोरों द्वारा लाक तोड़कर निकाल लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें