मानव सेवा सवसे वड़ी सेवा .अली आजम शेख
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया कड़ाके की ठंड में पड़ रही सर्दी को लेकर नगर पंचायत मदनपुर द्वारा अपने नगर पंचायत के वार्डों में कंबल वितरण किया जा रहा है
मदनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के नेतृत्व में मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 कोटिया सभासद दानिश शेख, वार्ड नंबर 11 गोला विजय कश्यप, वार्ड नंबर 12 पूर्वा डॉक्टर गब्बर, वार्ड नंबर 13 राशिद खान, वार्ड नंबर 3 बनकट राकेश साहनी, वार्ड नंबर 5 गनियारी नितिन राव, वार्ड नंबर 15 पहाड़पुर फरीदपुर जयप्रकाश राजभर, वार्ड नंबर 2 मठिया तिवारी सुग्रीव प्रसाद, वार्ड नंबर 8 कदम्ही रूपेश राजभर ,वार्ड नंबर 14 शोहरत शेख ,वार्ड नंबर 6 रमईपुर मालपट्टी में गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने बताया कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र के गरीब असहाय गरीबों में कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है जहां मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है
मदनपुर नगर पंचायत में 2000 कंबल का होगा वितरण ई.ओ
अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने बताया कि मदनपुर नगर पंचायत को 2000 कंबल आवंटित हुआ है जहां वार्ड के सदस्यों के साथ कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें