7 फरवरी को तहसील परिसर में होगा पुनः मत करना
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मलपुरवा के ग्राम प्रधान पद के पुन: मतगणना हेतु उच्च न्यायालय के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 7 फरवरी को मतगणना का आदेश दिया है
बताते चले थी ग्राम मलपुरवा के ग्राम प्रधान पद के असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय यादव व हरेंद्र यादव द्वारा रुद्रपुर न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जहां निवर्तमान एसडीएम में सुनवाई करते हुए 17 सितंबर 2024 को पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया था जहां प्रतिवादी दयानंद वर्तमान प्रधान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मतगणना को रुकवा दिया था उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में आयुष उर्फ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव द्वारा पैरवी के बाद एसडीएम जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री श्रुति शर्मा ने पुनः मतगणना कराने का आदेश दिनांक 29 जनवरी 2025 को दिया अपने आदेश में 7 फरवरी 2025 को पुन मतगणना कराने के साथ 10 फरवरी को अंतिम आदेश करने का निर्णय लिया
यह जानकारी असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय यादव अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें