मिशन शक्ति अभियान फेज 05 का दिखा असर
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत बुधवार को रुद्रपुर पुलिस ने दो स्कूली छात्राओं/महिलाओ पर फब्तिया कसने वाले दो शोहदो को जेल भेजा
अभिमान व जीत्तू साहनी पर धारा 296 बी एन एस के तहत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
मिशन शक्ति व मॉर्निंग वॉक टीम के अभियान के तहत थाना प्रभारी रतन पांडे अपने टीम के साथ गस्त पर थे कि सतासी स्कूल फील्ड के सामने दो युवक छात्राओं/महिलाओं पर फब्तिया कस अश्लील गाना गा रहे थे जहां पुलिस ने दोनों युवक अभिमान राजभर पुत्र घनश्याम उम्र 19 वर्ष जंगल भुसउल जीत्तू साहनी पुत्र चंद्रदेव उम्र 22 वर्ष मलाह टोली वार्ड पर मु.अ.सं .13 /25 धारा 296 बी एन एस के तहत जेल भेज दिया
गस्त में टाउन इंचार्ज संदीप सिंह उपनिरीक्षक झिन्ने लाल पासवान महिला आरक्षी कंचन यादव सुधा मिश्रा कमल मौर्य अजय कनौजिया अंकित राय पवन चौधरी आदि पुलिस थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें