आधा दर्जन वादियो से पुलिस ने किया संवाद
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नई पहल पर अपराधी घटनाओं मारपीट हत्या के प्रयास चैन स्नैचिग चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को रुद्रपुर कोतवाली में वादी संवाद दिवस आयोजन किया गया जहां आधा दर्जन वादियो से घटना संबंधी जानकारी प्राप्त किया गया
वादी संवाद दिवस थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज संदीप सिंह के देखरेख में लगा जहां मुकदमा अपराध संख्या 127/24 वादी अंजू देवी को बुलाकर वाछित अभियुक्त के गिरफ्तारी पर चर्चा 556 /24 रुद्रपुर लाला टोली वार्ड सावित्री देवी 564/23. तथा 363/ 24 वादनी रानी राजभर की पुत्री 8 महीना पूर्व गायब हुई लड़की से संबंधी अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की
थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों को निर्देश पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया है जहां वादियो से बातचीत कर घटनाओं पर समीक्षा की जायेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें