गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

अकीदत के साथ मना शब -ए-बारात का त्यौहार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शब-ए- बारात का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया जहां देर शाम मुसलमानो ने मजारों में जाकर इबादत की इस दौरान त्यौहार को लेकर मजारो व दरगाहों को रंग बिरंगी रोशनी में सजाया गया था

रुद्रपुर नगर गाजीपुर भईसही कुरैती नरायनपुर मदनपुर आदि मुस्लिम वाहुल्य इलाकों में शबे बरात का त्यौहार मनाया गया इस दौरान लाइट की व्यवस्था की गई थी ताकि वहां पहुंचने वालों को कोई दिक्कत न हो शब ए बारात के त्यौहार को लेकर समाज सेवी  मनमथ त्रिपाठी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा आदि ने मस्जिद  पहुंचकर एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई दी

इस्लाम धर्म के जानकारों ने बताया कि मुसलमान रात भर जाकर तिलावत करते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं दुनिया से रुखसत हो चुके लोगों के लिए मगफिरत के लिए दुआ करते हैं बंदों की दुआ अल्लाह कबूल भी करते हैं रुद्रपुर नगर में टाउन इंचार्ज संदीप सिंह   सहित पुलिस फोर्स लगी थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें