शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

सरकार के स्वामित्व योजना को लेकर ड्रोन से गांव का सर्वे जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत रुद्रपुर तहसील में सर्वे आफ इंडिया द्वारा भारतीय जी पी एस ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है जहां अब तक 294 गांव में लगभग 286 गांव का सर्वे किया  जा चुका है जिसमें 26 गांव के नक्से मे हुये गलती का सुधार  बाकी है

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत 294 गांव आते हैं जिसमें ड्रोन द्वारा लगभग 286 गांव का सर्वे किया जा चुका है जिसमें डीह के नंबर में काबिज स्वामित्व को कब्जे के अनुसार आबादी के भूखंड को काटकर घरौदी तैयार की जा रही है 

राजस्व अधिकारी के अनुसार ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांव में बने हर घर की जिओ टैगिग की जाती है और प्रत्येक घर का क्षेत्रफल दर्ज किया जाता है क्षेत्रफल दर्ज करने के बाद प्रत्येक घर को एक यूनिट आईडी प्रदान की जाती है जो उसे घर का पता भी होता है इस प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थी  पूरा डिजिटल हो जाता है पहले डीह की जमीन के पास नागरिकों के पास लिखित दस्तावेज नहीं होते थे और सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत गांव के नागरिकों को लिखित दस्तावेज उपलब्ध होगा

एसडीएम श्रुति शर्मा ने इस संबंध में कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण किसानों की जमीन ऑनलाइन देखरेख मुहैया कराना जमीनों की मैपिंग और उनके सही मालिकों को उनका हक दिलाना और जमीनी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना है जिसके लिए स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें