मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के ग्राम अकटहा लक्ष्मीपुर में नवनिर्मित मंदिर में विघ्न हरण श्री हनुमान जी के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वानों द्वारा कराया गया जहां हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु के द्वारा लगाये गये जय श्री राम के नारो से पूरा माहौल भक्ति में हो गया
सनातन धर्म जगेगा तो धर्म का पताका फहरायेगा वृजमोहन दास
इस दौरान अयोध्या के पधारे दशरथ गद्दी के पीठाधीश्वर परम पूज्य वृजमोहन दास जी ने अकटहा लक्ष्मीपुर के सनातनियो का धर्म के प्रति प्रेम देख कर कहा जब सनातन धर्म जगेगा तो धर्म का पताका फहरायेगा और धर्म आगे होगा तो तो समाज आगे होगा तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा
उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक राज किशोर सिंह उर्फ अमितेश तथा समाजसेवी विवेक सेठ की सराहना करते हुए कहा कि आज लक्ष्मीपुर अकटहा से विघ्न हरण हनुमान जी के मूर्ति के का प्राण प्रतिष्ठाहुआ है जहां हनुमान जी सभी की रक्षा करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें