बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

कुंभ मेले में हुई बैजनाथ की मौत पर समाजवादी पहुचे उनके घर किया शोक व्यक्त

 कुंभ मेले के स्नान के दौरान बैजनाथ की हुई थी मौत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम भगवान माझा उर्फ वेलवा निवासी स्व.बैजनाथ यादव उम्र 60 वर्ष की कुंभ मेला में स्नान के दौरान भगदड़ में हुई मौत के बाद समाजवादियों का एक दल उनके घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

बताते चले की रुद्रपुर क्षेत्र की ग्राम भगवान माझा उर्फ वेलवा से एक बस कुंभ स्नान 26 जनवरी को गई थी जिसमें 30 से 40 लोग सवार थे जहां स्नान के दौरान कुंभ मे  भगदड़ होने से स्वर्गीय बैजनाथ पुत्र फौजदार की मृत्यु हो गई जहां बस के श्रद्धालुओं ने उनके शव को गांव ले आये

 बुधवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव अमित सोनकर शहादत हुसैन राजेश यादव राजू वशिष्ठ विजय दयानंद साधु पहलवान स्वर्गीय बैजनाथ के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और मेले में हुई भगदड़ को सरकार की नाकामयाबी बताया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें