मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर को स्वच्छ वनाने व जाम से निजात दिलाने की व्यवस्था में ठेले को लेकर अतिक्रमण व जाम को लेकर ई रिक्शा की व्यवस्था नगर में फिसड्डी साबित हो गई जबकि एसडीएम ने नगर पंचायत को ई रिक्शा व ठेले के लिए बनाए गए वेन्डर जोन में लगाने की सख्त हिदायत दी थी
अभी तक पार्किंग (स्टैंड )की नहीं हो पाई सुचारू रूप से व्यवस्था
मालूम हो कि नगर में अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल द्वारा तहसील से लेकर जिलास्तर तक के अधिकारियों को नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पत्राचार किया गया था जहां उप जिलाधिकारी के बैठक क्रम में नगर पंचायत को चिन्हित जगह पर ठेला लगाने का निर्देश दिया गया था वही नगर में लगभग सैकड़ो की संख्या में चल रहे ई रिक्शा को नगर व ग्रामीण क्षेत्र को रूट डिवाइड कर चलने की व्यवस्था बताई गई थी जहां नगर पंचायत द्वारा ई-रिक्शा की पेंटिंग से मार्किंग भी की गई थी लेकिन एसडीएम के व्यस्ततम होने के कारण नगर पंचायत भी ढीला पड़ गया और पुनः ठेला व ई-रिक्शा पुराने ठर्रे पर लगने व चलने लगे जिसे लेकर जाम की स्थिति पुनः बनती जा रही है बैठक में एस डी एम ने नगर पंचायत को गाड़ियों के पार्किंग के लिए चिन्हित जगह को यात्रियो के लिए सुविधा व गाड़ी पार्किग के लिए जगह को सही करने का सख्त निर्देश दिया था लेकिन आज एक माह बीत गया स्टैंड पुरानी स्थिति में ही पड़ा है जहां यात्रियों के सुविधा सहित गाड़ियों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि पार्किंग के नाम पर स्टैंड वसूला जाता है
चिन्हित स्थान पर ठेला लगेगे तथा अर्बन व रूलर के ई रिक्शा निर्धारित रूट से ही चलेंगे .एस डी एम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि ठेले वालों के लिए स्थान चिन्हित करके नगर पंचायत को चिन्हित स्थान पर ठेला लगवाने के लिए आदेशित किया गया है वहीं अर्बन व रूलर के ई रिक्शा निर्धारित रूट से ही चलेंगे ऐसा न करने वालों के प्रति कार्रवाई की जाएगी
ई रिक्शा के लिए अर्वन व ग्रामीण को चिन्हित कर मार्किंग की जा रही-ई.ओ
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि पार्किंग शुल्क स्टैंड का एस्टीमेट बना दिया गया है जिस पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा टूटे प्याऊ टॉयलेट को सही कराया जाएगा तथा रेट लिस्ट लगाकर एक आदमी नियुक्त किया जाएगा ई रिक्शा के लिए अर्वन व ग्रामीण को चिन्हित कर मार्किंग की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें