बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

रुद्रपुर बस स्टेशन का होगा कायाकल्प पी पी मॉडल की मिली मंजूरी डॉ .रतनपाल सिंह

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जर्जर बस स्टेशन के निर्माण के लिए पी पी मॉडल की मंजूरी मिल गई है जिसका निर्माण शीघ्र होगा

यह जानकारी विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी-सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल के तहत बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण को मंजूरी दे दी है।

उन्होने कहा रुद्रपुर बस स्टेशन की जर्जर दुर्दशा से  यात्रियों को बैठने, शौचालय, पानी, छाया व अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था। बस स्टेशन का कायाकल्प होने से इससे निजात मिलेगा क्षेत्रीय जनता और यात्रियों की इस गंभीर समस्या को देखते हुये मैने सदन में वात प्रमुखता से रखा और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की 

जिसको संज्ञान मे सरकार मे 7 फरवरी  को पत्र संख्या-31 पीपीपी सेल/2025-10पीपीपी/2024-नियम-110 के तहत बस स्टेशन के नवीनीकरण की मंजूरी दे दी।

उन्होने कहां  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह परियोजना निजी-सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल पर लागू की जाएगी, जिससे स्टेशन का तेजी से विकास हो सकेगा।

इस खबर से  स्थानीय. लोगों में हर्ष व्याप्त है इसके साथ चिंता भी है कहीं अन्य जनप्रतिनिधियो के जैसे मुंगरी लाल के हसीन सपना न बन जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें