सोमवार, 10 मार्च 2025

नियुक्ति पत्र पाकर नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के खिले चेहरे

रुद्रपुर ब्लाक में 38 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हुई नियुक्ति

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सरकार के सामाजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग द्वारा रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत 38 आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयनित हुई जहां सोमवार को विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को नियुक्त पत्र दिया गया जिससे उनके चेहरे खिल गए

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि नियुक्ति सरकार द्वारा पारदर्शिता तरीके से की गई है इनका रोल सामाजिक सेवाओं में अहम होता है यह लोग हमारे गली मोहल्ले में जाकर छोटे बच्चों के पालन पोषण के बारे में अहम जानकारी के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को  घर-घर तक पहुंचती हैं उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षित लड़कियों को शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खोलकर उन्हें ज्यादा अधिकार देने के लिए वचनबद्ध है

सी डी पी ओ दयाराम ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करो की भूमिका इसलिए अहम होती है क्योंकि वह छोटी उम्र के बच्चों के भविष्य संवारने व उनके सर्व पक्षीय विकास में अहम भूमिका निभाती हैं सरकार आने वाले दिनों में आंगनबाड़ी वर्करो की भलाई के लिए अहम कदम उठाने जा रही है

नियुक्ति पत्र वितरण में खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान प्रफुल्ल कुमार इमरान खान सहित आंगनबाड़ी के कर्मचारी उपस्थित थे

इनको मिला नियुक्ति पत्र

वंदना  विश्वकर्मा ग्राम कोरंवा ,तनु तिवारी मनिहरपुर ,आरती देवी जमीरा ,शिप्रा देवी बेलवा ,कशिश सिंह पांडे माझा ,आंचल राव नगवा खास ,नेहा शुक्ला महेशपुर ,चंचल पाल छपरा खुर्द, अंबालिका सिंह नगवा ,नीता देवी खोरमा ,निशु सिंह पटवनिया, चंद्रकली मांगा कोरड़,  ताहिरा बानो फुलिया मदनपुर, गोल्डी निषाद कृतपरा ,पुनीता मिश्रा बौरड़ीह , रूबी सोनकर सरॉवं खुर्द ,संध्या पटकौली ,नीमा विश्वकर्मा देवकली जय राम, रेनू नगवा खास,  प्रियंका देवी गोला वार्ड मदनपुर ,निकहत जहां फुलिया वार्ड मदनपुर ,फरहत सिद्दीकी कोटिया मदनपुर, आलिया खातून कम ही मदनपुर के साथ ग्राम रामचक प्रथम द्वितीय व चतुर्थ संगीता निषाद पत्नी स्व गोरख निषाद का चयन  तीन पर एक साथ हुआ जहां 12 कार्यकत्रि उपस्थित नहीं थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें