रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में 139 स्थान होलिका दहन के लिए चिन्हित पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए होलिका दहन के एकदिन पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के वेलवा दुबौली गाजीपुर भईसही पचलड़ी सहित आधा दर्जन होलिका स्थल का निरीक्षण किया जहां अमृतसरोवर पर चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों से होलिका दहन व होली के त्यौहार को सकुशल मनाने की अपील की इस दौरान थाना प्रभारी रतन पांडे थाना अध्यक्ष एकौना अभिषेक राय सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थी
क्षेत्राधिकारीअंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि होलिका दहन को सकुशल संपन्न कराने हेतु चिन्हित स्थानो पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है जहां रुद्रपुर पक्का चौक व गाजीपुर भईसही पर थाना प्रभारी सहित मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें