शनिवार, 15 मार्च 2025

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार सकुशल संपन्न

सैकड़ो लोगों ने पुलिस के कार्यशैली को लेकर कोतवाली के समक्ष की नारेबाजी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शुक्रवार को होली का त्यौहार व जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस एलर्ट थी जहां छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली  सकुशल संपन्न हुई

त्योहार को लेकर लोग एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाकर बधाई देते रहे थे वही नवयुवक डीजे पर थिरकते  दिखाई दे रहे थे ड्यूटी के दौरान नगर भ्रमण कर रहे क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स जुम्मे की नमाज को लेकर निर्धारित समय को देखते पुन्नी साहू चौराहा के समीप डी जे पर थिरकते युवकों को मना किया जहां मामला बिगड़ गया और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे  नवयुवक उत्तेजित हो गए और सैकड़ो की संख्या में लोग थाने का घेराव कर पुलिस पर लाठी से पीटने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर दिए जहां जिले के अधिकारी को आना पड़ा जहां काफी मान मनुअल के बाद मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

पिड़ितो ने पुलिस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की थाने में दी तहरीर

पुलिस की पिटाई से घायल दिनेश पटेल अभिषेक मिश्रा प्रदीप गिरी मनोज निगम गुंजा देवी ने पुलिस पर लाठी से पीटने का आरोप लगाया और पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने की लिखित तहरीर एडीएम अरुण राय को दी 

घटना की जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाई ए डी एम

ए डी एम की अरुण राय ने कहा कि घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी वही पीड़ित लोगों ने पुलिस पर बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया

क्षेत्र में आधा दर्जन जगहों पर हुई मारपीट

होली के त्यौहार को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकटहा रामचक लक्ष्मीपुर काशीपुर डाला आदि जगहों पर मारपीट हुई जहां पुलिस ने सभी मेडिको लीगल करा कर मुकदमा पंजीकृत किया

पीस कमेटी की बैठक नहीं हो पा रही है सार्थक

त्योहारों को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर जिले स्तर तक पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है जिसमें समाजसेवी से लेकर धर्म गुरुओं की उपस्थिति रहती है लेकिन मीटिंग सार्थक न होकर निरर्थक दिखाई देती है होली का त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली का रंग समय 1:00 बजे निर्धारित किया गया था और नमाज अदा की समय 2:00 बजे की गई थी जहां उपस्थित दर्जनों लोगों ने हामी भरते हुए उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर भी किया था इस घटना को लेकर  पीस कमेटी की बैठक सार्थक न दिख कर निरर्थक दिखाई दी

नगर पंचायत ने त्यौहार को लेकर ध्वनि विस्तार के यंत्र से कराया था प्रचार

 एक ही दिन होली व जुमे की नमाज को लेकर एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा पीस कमेटी की बैठक में हुई निर्णय को लेकर निर्धारित समय का ध्वनि विस्तार की यंत्र से क प्रचार कराया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें