सर्वसम्मति से समाजसेवी शिवहरि त्रिपाठी को मिला नगर सुंदरी का खिताब
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया पूर्व की भाति इस बार भी नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर स्थित डी एन इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने रचना के माध्यम से शेरो शायरी प्रस्तुत किया इस दौरान उपस्थित सभी लोगों के सर्व सम्मति से समाजसेवी शिवहरि त्रिपाठी को नगर सुंदरी का खिताब दिया गया
होली मिलन समारोह में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने सभी को होली की बधाई दी
गायक अमित रजक समारोह मे वाधा समा
थाना प्रभारी रतन पांडे राजेश वर्मा इंजीनियर सुशील चन्द सत्य प्रकाश गुप्ता मोहन उपाध्याय श्याम जायसवाल डी बी सिंह आदि ने अपने रचना के माध्यम से बुरा न मानो होली है की बात कह कर लोगों को लोटपोट कर दिया
समारोह में गायक अमित रजक ने अपने शेरो शायरी व गीत के माध्यम से पूरे समारोह का समा दिया जहां लोग झूमते व थिरकते दिखाई दिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें