योग शिक्षक ने स्वयं सेवको को दिलायी स्वच्छता की शपथ
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय रनिहवा में राष्ट्रीय सेवा योजना के पाँचवे दिन स्वंय सेवको द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बनियनी पर साफ सफाई किया गया
कार्यक्रम मे राष्ट्रगान के बाद स्वच्छता का शपथ दिलाया गया स्वयंसेवकों को योग प्रशिक्षक श्र रवि शंकर त्रिपाठी योग एवं प्राणायाम के विभिन्न स्टेप सिखाए गए तथा उन्होंने बताया कि योग एवं प्राणायाम के माध्यम से शरीर और मस्तिष्क दोनों में सामंजस्य बनाए रख सकते हैं जिससे शरीर को फिट रखने के साथ-साथ ही एकाग्रता भी बनाए रखी जा सकती है।
द्वितीय सत्र के संवाद कार्यक्रम *योग एवं अध्यात्म* में योग सेवक श्री विनोद मोहन पाण्डेय जी ने बताया कि भारत योगियों,तपस्वियों एवम् साधकों की भूमि है इसलिए हम सभी को इसका पालन कर जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। योग सेवक श्री सुनील जी ने सभी स्वयं सेवकों को ध्यान लगवाया एवं बताया कि योग द्बारा ही हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.मन्जेश कुमार तिवारी ने बताया कि योग उस प्रकाश की तरह है जिसे जब जलाते हैं तो यह कभी बुझता नहीं है।योग एवं अध्यात्म के समन्वय से ही हम एक सशक्त , सभ्य तथा समर्थ समाज की स्थापना कर सकतें हैं।
कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश यादव द्बारा आये हुए अतिथियों का अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संयोजक कामेश्वर पाण्डेय द्बारा आभार व्यक्त किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें