रूद्रपुर देवरिया देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर बुधवार की शाम सुरौली थाना अंतर्गत एक अधेड़ की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे घर में कोहराम मच गया। मृतक दर्जी का काम करता था ।
जानकारी के अनुसार परसा जंगल निवासी 45 वर्षीय साहब लाल किसी काम से देवरिया गये थे। देवरिया से वापस लौटते समय महर्षि विद्यापीठ के सामने किसी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना परिजनों को दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर जैसे ही घर वालों को हुई, दहाड़े मार-मार कर रोने लगे।
मृतक के दो पुत्र सनी उम्र 15 सन्दीप उम्र 12 वर्ष तीन बेटियां स्नेहा,13 वर्ष सोनम व संजना है मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊं व्यक्ति था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें