बुधवार, 5 मार्च 2025

लगना देवी ताराकांत महाविद्यालय में रा.से.योजाना का हुआ शुभारंभ

 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवको के बहुमुखी प्रतिभा का करता है निर्माण. प्राचार्य बृजेश पांडे

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के बनियनी स्थित लगना देबी तारा कांत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम जी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य बृजेश पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया

बृजेश पांडे ने एन एस एस मे प्रतिभाग करने वालो को राष्ट्रीय सेवा योजना के अर्थ व उद्देश्य के बारे में बताया और कहां की यह योजना छात्र-छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभा का निर्माण कराते हुए स्वयं सेवको को राष्ट्र के सेवा में तत्पर बनाती है

सुरेंद्र देव मिश्रा ने कहा कि भारत की भूमि स्वयंसेवकों की भूमि है. यहां पर स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी इत्यादि महापुरुषों ने सेवा की क्षेत्र में अपना अद्धितीय योगदान दिया है उन्होंने कहा बेटियों को शिक्षा प्राप्त करते हुए स्वयंसेवक के रूप में मिसाल कायम करना होगा

कॉलेज के प्राचार्य मंजेश कुमार तिवारी ने कहां की हम सभी को संसार के सूक्ष्मजीवों एवं भौतिक कारकों से भी सेवा की सीख लेनी चाहिए तथा मानव एवं प्रकृति की सेवा में तत्पर रहना चाहिए महाविद्यालय की दिशा वॉक कामेश्वर पांडे ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश यादव हिमांशु मिश्रा विक्रमादित्य साहनी जयराम यादव भोला प्रसाद पवन पांडे नीलम मिश्रा पूजा द्विवेदी अजीत सिंह अरविंद  सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे संचालन साधना तिवारी ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें