गुरुवार, 13 मार्च 2025

विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास पर खेली गई फूलों की होली

क्षेत्रीय कलाकारों ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए लोकगीत फरूआई गीत फगुआ गीत गाकर सबका मनमोहा, झूमे मंत्री से लेकर विधायक तक

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया स्थानीय  विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास स्थान लक्ष्मीपुर में  गुरूवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां उपस्थित लोगों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली खेलते हुए लोगों को बधाई दी इस दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकगीत फरूआई कजरी व फगुआ गीत गया गया जहां ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान बरहज विधायक शाका मिश्रा विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा कलाकारों के साथ फगुआ का गीत गाया जहा कार्यकर्ता झूमते दिखाई दिए

होली मिलन समारोह में फुलो की होली खेलते डी.एम दिव्या मित्तल


होली हमारी संस्कृति परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक डीएम दिव्या मित्तल

इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने फुलो की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई दी और कहां की होली केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि हमारी संस्कृति परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीत है इसे हर्षोल्लास से मनाना चाहिए

होली का त्यौहार समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है कमलेश पासवान

ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि होली समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है आज विलुप्त हो रही परंपराओं को स्थानीय कलाकारों में जीवंत कर दिया

होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत शलभ मणि त्रिपाठी

देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सभी एक दूसरे को होली की बधाई दी और कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत है जो अपने जीवन में अपनाना चाहिए

त्यौहार का मूल संदेश प्रेम व सद्भाव शाका मिश्रा

वरहज के विधायक शाका मिश्रा ने आये कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली और कहां की त्यौहार का मूल संदेश प्रेम व सद्भाव है जहां आपसी भाईचारा के साथ मनाना चाहिए

विधायक जयप्रकाश निषाद ने होली मिलन समारोह पर आये अतिथियों का किया स्वागत ,त्योहार को एकता का संदेश वताया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने होली मिलन  समारोह पर आए अतिथियों का स्वागत किया और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए त्यौहार को एकता का संदेश बताया

होली मिलन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह संगम धर द्विवेदी राजू गुप्ता जितेंद्र गुप्ता गिरीश सिंह कमलेश सिंह ऋषि सिंह ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान मदन मोहन गुप्ता मोहन उपाध्याय राम सुधारे पासवान आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें