रविवार, 2 मार्च 2025

जी.के प्रतियोगिता में एल बीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

दो माह पूर्व देवरिया जनपद में जी के प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में आयोजित हुये जी के प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को रघवापुर स्थित ओम एस्ट्राल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में रुद्रपुर नगर स्थित एल वी पब्लिक स्कूल के आए बच्चों को सदर विधायक डा सलभ मणि त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार वितरण कर सराहना  की गई

बताते चले की वीते दो माह पूर्व देवरिया नगर के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देवरिया सहित अन्य जनपदों के विद्यालयों के छात्रों का जी के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 22 छात्र मेरिट में स्थान प्राप्त किया था जिसमें रुद्रपुर नगर स्थित एल वी आर पब्लिक स्कूल के चार छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया जहां आज रविवार को आयोजित बार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी  व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र आदित्य श्रीवास्तव प्रथम . कंप्यूटर सेट तथा एल बीआर पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 की छात्रा अवंतिका पांडे क्लास 9 का छात्र दिव्यांशु पाल द्धितीय तथा कक्षा 9 के छात्रा तान्या गुप्ता तृतीय स्थान पाने को टैव तथा पांचवें स्थान पर आए वेदांत पांडे को मेडल व प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया

विधायक सलभ मणि त्रिपाठी में एल वी आर पब्लिक स्कूल के बच्चों की सरहना करते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही विद्यालय के चार छात्रों मेरिट में आना विद्यालय के अनुशासन एवं गुणवत्ता प्रदर्शित करती है इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है

 विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह में विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की 

ओम एस्टॉल के निदेशक एस के द्विवेदी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार को बधाई देते हुए स्कूल के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें