पशुओं के लिए चारा का बना संकट
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को एकौना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर भेलऊर के ताल से लेहन डंठल मे पकड़ी आग ने तांडव मचा दिया जिससे आधा दर्जन गांवों के सिवान तक आग पहुंची जिसमें लेहनी के साथ लगभग 20 बीघा खड़ी फसल भी जल कर राख हो गयी मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पुलिस व ग्रामीणो के सहयोग से आग बुझाने में लग रहे
बताया जा रहा है कि वहोरा भेड़ी के सिवान स्थित खेत में कंबाइंड चल रही थी जहां अज्ञात कारणो से आग पकड़ ली आग इतना भयानक था कि तेज हवा के चलते पश्चिम से पकड़ी आग जगदीशपुर भेलउर सराव होते हुंये पूरव नारायनपुर के सिवान तक पहुंच पहुंच गई जिसमें लगभग 200 बीघा लेहनी जिनके खेत मे फसल कट गयी थी जो जलकर राख हो गई आग की चपेट ते नगवा निवासी हरकेश यादव जिनका खेत बहोरा में था जिनकी खड़ी फसल के साथ और किसानों के भी फसल आग की चपेट मे आने से जलकर राख हो गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी एकौना पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया आज लगभग 3 घंटा तक अपना तांडव मचाती रही
मालूम हो कि खेतों में लग रही आग को लेकर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल के निर्देश पर 30 अप्रैल तक खेतों में भूसा बनाने वाली मशीन एक्स्ट्रा रीपर चलने पर रोक लगा दी है लेकिन अधिकतर किसानों के फसल कट जाने से खेत में लेहन खड़ी है
एक्स्ट्रा रीपर पर रोक लगने पशुओं के लिए चारा का संकट
पूर्व विधायक अनुग्रह नरायन उर्फ खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि अधिकतर किसानों का फसल खेतों में कट गया है लेहन (डंठल) खेतो मे पड़ा है अगर प्रशासन द्वारा रोक नहीं लगाया गया होता तो सारी लेहन कट जाती अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में पशुओं के चारा के लिए संकट बन जाएगा जिलाधिकारी को चाहिए कि जिन खेतों की फैसले कट गई है वहां एक्स्ट्रा रीपर चलने दिया जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें