मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण और खोखा सिंह ने किसाने की खड़ी फसल में लग रही आग को लेकर एक प्रेस के माध्यम से कहा कि शासन प्रशासन का आदेश वेअसर है जहां रोज भूसा बनाने वाली मशीन से किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल जलकर खाक हो जा रही है इसे प्रमाणित होता है कि प्रशासन रूद्रपुर क्षेत्र में हो रही आगजनी के प्रति कितना गंभीर है इसके लिए उन क्षेत्रों के अधिकारियों कर्मचारियों को जवाब दे बनाया जानासरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा के साथ सुरक्षा की गारंटी दे खोखा सिंह
खोखा सिंह ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की दोआवा तथा अन्य मैदानी क्षेत्रों में प्रतिवर्ष फसल में आगजनी से लाखों करोड़ों की हानि होती है जहां कोरम पूरा करने के लिए लेट लतीफ दमकल खड़ा कर सांतावना तथा कुछ मुआवजा देकर पीड़ित किसानों के उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है उन्होंने कहा कि एकौना मदनपुर तथा लालपुर परासिया बेलवा ने लगी आग से हुए नुकसान में पीड़ित किसानों को उनके फसल का मुआवजा दे
उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबा किसान का इन्हीं फसलों पर उनका पूरा परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित है वह प्रतिवर्ष महगी खाद बीज खेतों की जुताई सिंचाई कटाई से जुझता है वहीं दूसरी ओर सरकारी वसूली बैंक के बढ़ते कर्ज के वोझ तले जीने मरने को मजबूर है
डीएम देवरिया ने एक्स्ट्रा रीपर पर 30 अप्रैल तक रोक, तथा कंबाइंड को अग्निशमन सामान के साथ चलाने का दिया है आदेश
श्री सिंह ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि किसानों के सारे विभिन्न मदों में वसूले जा रहे कर्ज के साथ बिजली बिल को माफ कर पीड़ित किसानों को मुआवजा के साथ सुरक्षा की गारंटी दे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें