शनिवार, 5 अप्रैल 2025

आग ने फिर मचाया कहर, आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर राख

इतने बड़े क्षेत्र में एक दमकल ऊंट के मुंह में जीरा आग बुझने के बाद पहुंचती है दमकल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम पिडरा के उत्तर सरेह में लगी भीषण आग ने किसानों की  मेहनत पानी फेर दिया आग से मच रही तांडव को लेकर किसान काफी दहशत मे है  रुद्रपुर क्षेत्र में  मात्र एक दमकल की गाड़ी नाकामी साबित हो रही है जबकि जिला प्रशासन में हर थाने में पानी का टैंकर रखने का निर्देश जारी किया है लेकिन निर्देश ढाक के तीन पात साबित हो रहा है

दमकल की गाड़ी देर से पहुचने पर ग्राम वासियों ने जताया आक्रोश 

 शनिवार के दोपहर पिड़रा पुल के इस पार बैरियर के पास अज्ञात कारणो से आग एक बगीचा से प्रारंभ हुई जो तेज पछुआ हवा के चलते आग विकराल रूप धारण करते हुए ताड़व मचाया जिसमे त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सूर्यनारायण सिंह, श्याम बिहारी तिवारी, महन्थ सिंह वीरू धोबी और किशोरा सिंह के खेतों की फसलें जलना बताया गया  वही दमकल की गाड़ी सुचना के वाद भी देर से पहुचने पर ग्राम वासियों ने आक्रोश जताया और लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की माँग की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें