शिक्षा और समाज विषयक' पर होगा संगोष्ठी का आयोजन
रूद्रपुर देवरिया शिवम सेवा संस्थान रुद्रपुर द्वारा संचालित साहु राजाराम शिक्षा निकेतन एवं गिरिजा देवी रामेश्वर प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर का वार्षिकोत्सव एवं 'शिक्षा और समाज विषयक' संगोष्ठी का आयोजन होगा यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक मृत्युंजय प्रसाद विशारद एव प्रधानाचार्य रामभगत शर्मा ने सयुक्त रूप से देते हुये बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बालमुकुंद जी,,संगठन मंत्री, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली
विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश जी निषाद पूर्व राज्यमंत्री/विधायक रुद्रपुर प्रोo सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक श्वेता जी जायसवाल अध्यक्षा,नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सुधा जी निगम,अध्यक्षा नगर पंचायत,रुद्रपुर होगी अध्यक्षता महंत रमाशंकर भारती ,पीठाधीश्वर,श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर करेगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें