मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

लगन के मौसम को लेकर चौराहों पर लग रहा है घंटों जाम

जाम व अतिक्रमण को लेकर पुलिस  प्रशासन वनी मुक दर्शन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर फिर एक बार अतिक्रमण के चपेट में आ गया जिससे चौराहो पर  अतिक्रमण के चलते लगन के मौसम को लेकर चौराहा पर घंटों जाम लग जा रहा है जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है

 मंगलवार  को लगन तेज होने के नाते नगर में आवागमन को लेकर भीड़ लगी रही जहां खजुआ चौराहा बस स्टेशन इमामबाड़ा चौराहा जामुन चौराहा सेमरौना पर गाड़ियों का जाम लगा रहा ई रिक्शा के बेतरकीव चलने से जाम झाम में बदल गया जहां सूचना मिलने के वाद पुलिस चौराहों पर पहुंचकर घंटों जाम हटाने में लगी रही 

आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के जाने के वाद नगर पुनः अतिक्रमण की चपेट से 

बताते चलें कि इसके पूर्व आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा की हनक इस तरह बरकरार था कि पूरा नगर अतिक्रमण की चपेट से बाहर हो गया था और आवागमन सुचार रूप से हो रहा था

एसडीएम श्रुति शर्मा सुबह नगर भ्रमणकर चौराहों की स्थिति का आकलन कर नगर पंचायत को फटकार लगाया करती थी अब उनके जाने के बाद पुलिस प्रशासन सुस्त हो गई है वही नगर पंचायत भी अतिक्रमण को लेकर मौन धारण कर ली व्यापारियों व समाजसेवियों का कहना है कि एस डी एम पुलिस व नगर पंचायत के साथ बैठक कर पुनः नगर को अतिक्रमण से मुक्त करावे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें