20 लाख के लागत से नगर पंचायत के 17 पॉइंट पर लगा है 52 सी सी टीवी कैमरा
मनोज रूगटां
पुलिस ने नगर पंचायत से कई बार मौखिक त्रिनेत ऐप से जोड़ने के लिए किया था सिफारिश
रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा नगर को सुरक्षा करने हेतु लाखों की लागत खर्च कर नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि कोई भी घटना सी सी टीवी में कैमरा में कैद हो सके लेकिन छः माह बीतने को हो गया अभी तक हुए आधा दर्जन से ऊपर वारदात सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही है जिसको लेकर जनता में तमाम तरह की बातें आ रही है
बताते चले कि नगर पंचायत द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से नगर के सेमरौना चौराहा जमुनी चौराहा ,पुन्नी साहू चौराहा इमाम वाड़ा ,खजुहा चौराहा आर्दश चौराहा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर बस स्टेशन लमुहा बाईपास भभवली वाईपास सहित 17 पॉइंट पर 52 कैमरा बीते 6 माह से लगाए गए हैं इतना खर्च के बावजूद सीसीटीवी कैमरा घटना की अंजाम को कैच नहीं कर पा रहा है बीते दिन खजुआ चौराहे पर चोरों द्वारा एक स्कूटी उड़ा दी गई थी पुलिस द्वारा नगर पंचायत के सीसीटीवी कैमरा खगाला गया जहां कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली दो दिन पूर्व जमुनी चौराहा पर एक दुकानदार से दो वार मारपीट हुई वहां भी लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया जहां कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिला
आमजन का कहना है कि कैमरा लोगों की सुरक्षा के लिए लगा है जहां कैमरा रिकॉर्डिंग न होने से घटनाएं बढ़ती जा रही है ऐसे मे नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कैमरा के क्वालिटी की जांच होनी चाहिए
सी सी टीवी कैमरा को पुलिस के त्रिनेत ऐप से जोड़ा जाए ताकि जिला से प्रदेश स्तर तक हो सके मॉनिटरिंग
क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर के सुरक्षा हेतु लगाए गए कमरे को मौखिक वात नगर पंचायत से इंटरनेट कनेक्शन, आई टी ऐड्रेस या फिर त्रिनेत ऐप से जोड़ने के लिए कहा गया ताकि शहरो की सुरक्षा की निगरानी तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक हो सके और छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाया सके लेकिन आज तक नगर पंचायत द्वारा कोई पहल किया नहीं गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें