रुद्रपुर देवरिया ब्लॉक संसाधन केंद्र रूद्रपुर के अंतर्गत आने वाले 151 परिषदीय विद्यालय में शासन के निर्देश पर 50 से कम छात्र संख्या वाले 16 विद्यालय को विलय किया है
मालूम हो कि शासन ने 30 सितंबर 2024 के छात्र के संख्या के आधार पर वर्ष 25 -26 के नए सत्र में 50 से कम वाले परषदीय विद्यालय को बंद करने का फरमान जारी किया है जिसमें रुद्रपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र मैं 57 विद्यालयों का विलय होना है जिसमें प्राप्त सूची के अनुसार 16 विद्यालयों का विलय कर दिया गया है शेष और प्राप्त सूची के अनुसार करने की संभावना है
जिला से सूची प्राप्त होने पर और भी विद्यालय का होगा विलय वी.ई.ओ
खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह के अनुसार प्रा.वि. तारासारा प्रथम को कंपोजिट विद्यालय तारासारा मे, प्रा.वि. सुल्तानी को संविलियन विद्यालय पलिया में,प्रा.वि. देवकली हेमराज को मनिहरपुर कंपोजिट विद्यालय,उ.प्रा.वि. जगरनाथपुर को प्रा.वि जगरनाथपुर में,प्रा.वि. खाेरमा को उच्च प्रा वि खोरमा में. प्रा. वि. पांडे मठिया को संविलियन विद्यालय अनुसा में जमीरा सेकंड को जमीर प्रथम में
प्रा.वि. मठिया तिवारी को प्रा. वि. मालपट्टी में, जूनियर हाई स्कूल सोनवह को प्रा. वि. सोनवह में, प्रा. वि. सिलहटा को संविलियन विद्यालय सिलहटा में,प्रा.वि. कन्हौली प्रथम को प्रा. वि. कन्हौली द्धितीय में, उच्च प्रा वि. महेशपुर को प्रा. वि. महेशपुर मे प्रा. वि. सरया को प्रा. वि.भभौली में, प्रा. वि.भेड़ी को संविलियन विद्यालय बकरूवा में, प्रा. वि. काशीपुर को प्रा. वि श्रीनगर कोल्हूआ में, प्राथमिक विद्यालय भिरवा को संबिलियन विद्यालय छपरा खुर्द में मर्ज किया गया है
अभी जिले से आने वाली सूची के अनुसार और विद्यालय मर्ज किया जाएगा
बताते चले कि रुद्रपुर ब्लाक संसाधन केंद्र में 151 परिषदीय विद्यालय हैं जिसमें प्राथमिक विद्यालय 104 जूनियर विद्यालय 20 कस्तूरबा एक ,कंपोजिट विद्यालय 27 की संख्या है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें