ढ़ीले एवं लटके तार को ठीक करने का दिया निर्देश
रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार को लेकर गुरुवार के देर शाम रूद्रपुर कोतवाली मे एस डी एम हरिशंकर लाल ने मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिया घूमने को लेकर निर्धारित रूट पर विद्युत विभाग के अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की जहां विद्युत विभाग की एस डीओ चंदन जायसवाल व नगर की अवर अभियंता राजा प्रसाद को निर्धारिट रूट पर ढीले तार को ठीक करने के साथ लटके केवल को ऊपर करने का निर्देश दिया
क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव ने थाना प्रभारी विनोद सिंह से रूट की जानकारी प्राप्त की उन्होने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील एल क्षेत्रो पर पुलिस की निगरानी रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें