सोमवार, 14 जुलाई 2025

रुद्रपुर में हुई बरसात. किसानों के धान की रोपाई के लिए मिली राहत

स्कूली बच्चों ने लिया बरसात आनंद

रुद्रपुर देवरिया मानसून के आगाज के बाद भी रुद्रपुर क्षेत्र में बरसात न होने से किसान अपने धान की रोपाई नही कर पा रहे थे सोमवार के दोपहर बरसात होने से किसानों ने राहत महसूस की अब उनके धान की रोपाई विना पानी चलाये हो सकेगी 

स्कूली बच्चों ने बरसात का आनंद लिया वही बरसात होने से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की वारिस से मंदिर रोड पर हो रहे नाला निर्माण में नाले से निकाली गई मिट्टी सड़क पर पसरने से कचरा हो गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें