बुधवार, 20 मार्च 2024

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा


महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर विभाग के कर्मचारियों पर अभ्रता करने का लगाया आरोप

रुद्रपुर देवरिया 33/ के वी विद्युत उपकेंद्र महेन पर कार्यरत  लाइनमैन राजू कुशवाहा निवासी फुलवरिया करन थाना सुरौली ने मदनपुर थाना में तहरीर देकर मझवा निवासी दो व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया

फुलवरिया करण निवासी राजू कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा ने मदनपुर थाने में दिए गए तहरीर में कहा कि हम अपने टी जी दू व अन्य साथियों के साथ ग्राम मझवा में बकाया वसूली के लिए चेकिंग कर रहे थे जहां मझवा निवासी प्रवेश शुक्ला व उनके भाई रिंकू शुक्ला से लाइन संबंधी  कागजात मांगा तो उलझ गए और मारपीट कर दिए

 राजू ने बताया कि 14 मार्च को टी जू टू  सुनील के साथ हम लोग चेकिंग पर गए थे जहां चेकिंग के दौरान कागज मांगा तो हम लोग से अभद्रता किया जिसके दौरान हम लोग वापस आ गए पुनः 16 मार्च को अपने अधिकारी एसडीओ रोहित पांडे जे ई मनीष गुप्ता मदनपुर पुलिस के साथ चेकिंग करने पहुंचे तव भी कागजात नहीं दिखाएं और पूरे गांव का लाइन चेक करने से मना कर गाली गुप्ता देने लगे पुलिस ने राजू कुशवाहा के तहरीर पर प्रवेश व रिंकू के विरुद्ध 353 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

प्रवेश की पत्नी ने एस पी को पत्र देकर विद्युत कर्मी पर अभ्रता का लगाया आरोप

प्रवेश शुक्ल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को पत्र देकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया और कहां की मेरे पति मझवा वार्ड के सभासद हैं जहां 16 मार्च को विद्युत विभाग के कर्मचारी हमारे घर आए जहां हमारी देवरानी व सास मौजूद थी 

वह बिजली कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा और घर में घुसकर कनेक्शन का कागजात मांगने लगे घर में किसी पुरुष सदस्य न होने का हवाला दिया तो महिलाओं से बदसुलकी 

क्षेत्राधिकारी ने कहा जांच कराई जा रही है

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...