शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

स्कूली बैन व स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर आधा दर्जन बच्चे घायल ड्राइवर की हालत चिंता जनक

मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक व छात्रों को भिजवाया अस्पताल

 मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पश्चिमी बाई पास स्थित आई डी एकाडमी की स्कूली बैंक रुद्रपुर निवही मार्ग पर हड़ही के समीप स्कॉर्पियो के आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए इसमें ड्राइवर की हालत चिंताजनक है 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल बच्चों व  ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया वहीं ड्राइवर की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

ओवरटेक के चलते स्कूली बैंन व स्कॉर्पियो हुई आमने-सामने टक्कर

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के आई डी ऐकाडमी की स्कूली बैंन यू पी 52 f 8067 बच्चों को लेकर रुद्रपुर स्कुल आ रही थी जहा हड़ही पुल के पास  स्कॉर्पियो यूपी 52 a.m 4912 से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें चालक सोहन शर्मा निवासी मरकड़ी सहित आधा दर्जन बच्चे अंश प्रजापति उम्र 12 वर्ष, अंशिका उम्र 14 वर्ष ,अतिश कनौजिया उम्र 12 वर्ष, सृष्टि कनौजिया उम्र10वर्ष शिवम 10 वर्ष शिवांश 10 वर्ष निवासी एकल मिश्रौलिया घायल हो गए

 सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां ड्राइवर सोहन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

बताया जाता है कि वैन में 11 बच्चे बैठे थे जहां ओवरटेक के चलते यह घटना हुई

सेंट जेवियर्स स्कूल में वार्षिकोत्सव आज

मुख्य अतिथि एसडीएम श्रुति शर्मा होंगी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वांइट  मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा होंगी

 यह जानकारी सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक रोशन जायसवाल ने दी

स्काउट गाइड बच्चों को सीखना है अनुशासन मोहन उपाध्याय

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर नगर स्थित महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के द्धितीय दिवस का शुभारंभ भाजपा नेता विद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने झंडारोहण के साथ किया

उन्होंने कहा कि इस स्काउट गाइड अनुशासन सिखाता है जहां बच्चों को अनुशासन से लेकर अन्य चीजों की प्रशिक्षण दिया जाता है स्काउट गाइड के प्रशिक्षण आनंद गुप्ता प्रियांशु कुमार द्वारा स्काउट गाइड के बारे में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया 

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक गांधी सवो आलम अंकित श्रीवास्तव राम आशीष  अभिमन्यु शर्मा सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थी

कुंभ मेले में अधिवक्ता की पत्नी हुई गुम मोटरसाइकिल से पहुंचे खोजने

 थाने में दिया गुमशुदी  का रिपोर्ट कहा तक हार कर हो चुका हूं परेशान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता कन्हौली निवासी बलवंत सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली में अपनी पत्नी प्रियंका सिंह उर्फ गुड़िया उम्र 38 वर्ष जो कुंभ में स्नान हेतु गई थी उनके गुमशुदी  का रिपोर्ट रुद्रपुर कोतवाली में दिया 

अधिवक्ता ने बताया कि हम अपनी पत्नी प्रियंका के साथ कुंभ स्नान हेतु गए थे जहां 29 जनवरी को मौनी अमावस्या में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे के बीच भगदड़ मची जिसमे मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई जहां काफी खोजबीन के परेशान होकर घर वापस आया और रुद्रपुर कोतवाली में गुमशुदी का रिपोर्ट दिया जहां आज पुनः रिपोर्ट के उपरांत मोटरसाइकिल से खोजने हेतु अधिवक्ता प्रयागराज की और कुच कर गए

हनुमान मंदिर के दान पात्र तोड़ चढ़ावा का रुपया हुआ चोरी

मंदिर के पुजारी ने थाने में दी तहरीर

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर स्थित सिद्धेश्वर महाराज हनुमान जी के मंदिर में लगे दान पत्र से गुरुवार की रात्री अज्ञात चोरों ने दान पत्र से तोड़ चढ़ावा का रुपया चुरा लिया

मंदिर के पुजारी लाला टोली वार्ड निवासी बृज नारायण मिश्र ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रोज की भाँति मंदिर का ताला बंद कर हम कर चले गए जहां बाहर रखा दान पत्र में भी ताला लगा था जिसमें लगभग चढावा का 35 हजार  रुपया अज्ञात चोरों द्वारा लाक तोड़कर निकाल लिया गया

रामजी सहाय पी जी कालेज मे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन ,

 अतिथियों ने  माँ सरस्वती एव बाबू रामजी सहाय के चित्र पर किया माल्यार्पण 

मनोज रूंगटा

प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया स्वागत 

रुद्रपुर देवरिया भारतीय भाषा समिति,भारत सरकार, नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वावधान में रामजी सहाय पी जी कालेज के सुमित्रा सहाय सभागार में "भारतीय भाषा संगम:एकभाषी से बहुभाषी निर्माण की आधारशिला" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय  संगोष्ठी  का आज समापन हुआ

हम अपनी भाषा का सम्मान करेंगे तो दुनिया हमारा सम्मान करेंगी- प्रो .महेश नारायण

मुख्य अतिथि  प्रो.महेश नारायण दीक्षित  ने अपने संबोधन में कहा कि  भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए,यदि शब्द का उदभव नही हुआ होता तो ये संसार अंधकारमय होता,भाषा का मौखिक एवम लिखित स्वरूप उसके भौगोलिक,सामाजिक,राजनीतिक संरचना पर निर्भर करती है,यदि आप अपनी भाषा का सम्मान करते हैं तो दुनिया आपकी सम्मान करेगी,भाषाओं को सीखने से न केवल स्वयं की उन्नति होती है बल्कि राष्ट्र की भी प्रगति होती है!

 प्रो दिग्विजय नाथ पांडेय, ने अपने भाषण में नयी शिक्षा नीति में  मातृ भाषा पर  दिया जोर 

विशिष्ट अतिथि प्रो दिग्विजय नाथ पांडेय,पूर्व प्राचार्य,जवाहर लाल ने कहा कि भाषा को लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुका है,नई शिक्षा नीति में  मातृ भाषा पर जोर दिया गया है

भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम प्रो बृजेश कुमार 

,प्रो बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है,दुनिया की सभी संस्कृतियां किसी न किसी भाषाई आधार को लेकर विकसित हुई है,ऐसी भाषा को विकसित करने की आवश्यकता है जो सभी संस्कृतियों को जोड़ सके

 इससे  पूर्व संगोष्ठी के चतुर्थ तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो.संतोष कुमार यादव ने की जिसका विषय "भारतीय भाषाओं के माध्यम से विभिन्न विषयों का शिक्षण" एवम "भारतीय भाषाओं में शिक्षण की नवाचारी व रोचक विधियां " रहा,जिसमे  प्रो सूरज प्रकाश गुप्त,,डॉ सज्जन कुमार गुप्त,डॉ. बृजेश प्रजापति ने अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया ,

पांचवे तकनीकी सत्र  जिसका विषय "भारतीय भाषाओं में शिक्षण-अधिगम हेतु प्रौद्योगिकी का उपयोग" एवम वैश्वीकरण, बाजारवाद और बहु भाषिकता" रहा

प्रो लोकेश त्रिपाठी ,विनय कुमार पांडेय,डॉ आनंद मोहन,डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ शरद वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया,

छठवें तकनीकी सत्र जिसका विषय " उत्तर प्रदेश में भाषायी परिदृश्य और बहु भाषिक शिक्षा की चुनौतियां एवम समाधान " एवम "अन्य प्रासंगिक समसामयिक मुद्दे " रहा जिसकी अध्यक्षता डॉ. धनंजय कुमार कुशवाहा ने की  जिसमे  प्रो विजय कुमार, डॉ. पी एन सिंह,डॉ. विनोद गौतम ने अपनेविचार व्यक्त किये!

संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ निरंकार राम त्रिपाठी, ,डॉ एस पी दुबे,डॉ विमल कुमार,डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान सहित  अनेक शिक्षक, कर्मचारी ,शोधार्थी एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो के डी तिवारी व संचालन संगोष्ठी के संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने किया

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

उच्च न्यायालय के आदेश क्रम में एस डी एम ने ग्राम मलपुरवा का पुन मतगणना का दिया आदेश

 7 फरवरी को तहसील परिसर में होगा पुनः मत करना

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मलपुरवा के ग्राम प्रधान पद के पुन: मतगणना हेतु उच्च न्यायालय के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 7 फरवरी को मतगणना का आदेश दिया है

बताते चले थी ग्राम मलपुरवा के ग्राम प्रधान पद के असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय यादव व हरेंद्र यादव द्वारा रुद्रपुर न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जहां निवर्तमान एसडीएम में सुनवाई करते हुए 17 सितंबर 2024 को पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया था जहां प्रतिवादी दयानंद वर्तमान प्रधान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मतगणना को रुकवा दिया था उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में आयुष उर्फ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव द्वारा पैरवी के बाद एसडीएम जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री श्रुति शर्मा ने पुनः मतगणना कराने का आदेश दिनांक  29 जनवरी 2025 को दिया अपने आदेश में 7 फरवरी 2025 को पुन मतगणना कराने के साथ 10 फरवरी को अंतिम आदेश करने का निर्णय लिया 

यह जानकारी असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय यादव अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने दी

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का किया उद्घघाटन

 प्रत्येक नागरिक का अपना लक्ष्य होना चाहिए शशांक मणि

मोदी जी का सपना हर गांव  शिक्षा व स्पोर्ट में आगे निकले कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

आर्चरी में भारत ने बनाया अपना स्थान आज बच्चों में आर्चरी निखारने की जरूरत अर्जुन मुंडा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली में फस्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का उद्घाटन किया

 उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्कूलों की आवश्यकता थी जहां तीरंदाज संजीव सिंह ने स्कूल खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को निखार रहे हैं 

उन्होंने कहा कि मोदी जी का लक्ष्य है भारत विकसित करना इस तरह संजीव सिंह का लक्ष्य है बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें विकसित कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को निखारना आज भारत ने आर्चरी में अपना स्थान बनाया है हम नया प्लेटफार्म आर्चरी लिंक तैयार कर रहे हैं जहां 2036 में होने वाले ओलंपिक खेल में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी भाग लेंगे

भारतीय तीरंदाज अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित संजीव सिंह ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

भारतीय तीरंदाज  कोच अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ,ग्रामीण विकास मंत्री/ सांसद कमलेश पासवान /विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह/ सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी /फॉर्मर सेक्रेट्री आर्चरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया अनिल काम्बले जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल /पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया 

हाई परफॉर्मेंस लव कुश इंडोर आर्चरी सेंटर का हुआ उद्घाटन 

मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ श्री नेत ग्लोबल स्कूल स्थित हाई परफॉर्मेंस लव कुश इंडोर आर्चरी सेंटर का उद्घाटन किया 

कार्यक्रम को कमलेश पासवान व शशांक मणि त्रिपाठी ने संजीव सिंह का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहां की ग्रामीण क्षेत्र में आर्चरी स्कूल शुभ संकेत है संजीव सिंह ने आर्चरी के लिए जीवन लगा दिया जहां तीरंदाजी के क्षेत्र में उन्हें जाना जाता है तीरंदाजी एक स्पोर्ट खेल के साथ हमारे देश का भी एक लक्ष्य है 

उन्होंने कहा मोदी जी का विकसित भारत का एक सपना जनप्रतिनिधि से नहीं प्रत्येक नागरिक से आशा है भारत विकसित हो की तरह ओलंपिक खेल 2036 में इस विद्यालय के बच्चे भी संजीव सिंह के प्रयासरत से गोल्ड मेडल हासिल करेंगे

स्कूल प्ले नर्सरी वी कक्षा 4 5 के बच्चों द्वारा तीरंदाजी प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने तालिया के गड़गड़ाहट से सराहा इस दौरान स्कूल के बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने तीरंदाजी किया साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट का भी शुभारंभ किया

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जय प्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान पूर्व जिलाध्यक्ष  अंतर्यामी सिंह खड़क बहादुर सिंह अनिल सिंह जय श्री सिंह सरस जायसवाल आदि लोग थे कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल डॉक्टर मधु सिंह ने किया

बुधवार, 29 जनवरी 2025

रा.स.पी.जी.कालेज मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बिषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत "मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन रामजी सहाय पी जी कॉलेज के सुमित्रा सहाय सभागार में  प्रो.संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया,

योग और ध्यान से मन को रखा जा सकता है शान्त .प्राचार्य वृजेश कुमार पाण्डे

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि  शारीरिक स्वास्थ्य के साथ -साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहने की जरूरत है आज के परिवेश मे भाग दौड़ की जिंदगी में हम अपनी पुरातन संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिससे आये दिन हम मानसिक अवसाद से जूझ रहे है योग और ध्यान द्वारा हम अपने मन को शांत रख सकते हैं 

मन के हारे हार है,मन के जीते जीत डॉ. नरेंद्र शर्मा

डॉ. नरेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मन के हारे हार है,मन के जीते जीत,हमे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिये, 

हेड,हैंड और हार्ट के साथ हेल्थ को भी रखे फिट डॉ. शरद वर्मा 

डॉ. शरद वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने 3 "एच" का सिद्दांत दिया था जिसमे हेड,हैंड और हार्ट था ,आज चौथा  "एच" भी जुड़ गया जिसका अर्थ हेल्थ है,हेल्थ को फिट रखना आज हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है,जब हम खुद खुश रहेंगे तभी दूसरो को भी खुश रख सकते हैं,इसके लिए जरूरी है हम  मानसिक रूप से स्वस्थ रहें,

संगोष्ठी को मुम्बई से आये हेल्थ काउंसलर राम सोनी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा संबोधित किया,

प्रो संतोष कुमार यादव ने सभी को सफल आयोजन की बधाई देते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूकता पर बल दिया

 संगोष्ठी कार्यक्रम मे  डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अजय कुमार पांडेय डॉ. , डॉ. सुधीर श्रीवास्तव,डॉ अशोक सिंह,मुकेश चौधरी ,भूपेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे

संचालन  वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान व धन्यवाद ज्ञापित डॉ. विमल कुमार ने  किया,

मौनी अमावस्या पर जनता दर्शन रहा फीका

मौनी अमावस्या के नाते जनता दर्शन मे मात्र 10 से 12 प्रार्थना पत्र पड़े

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में एस डी एम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन मौनी अमावस्या के चलते फीका रहा जहां मात्र एक दर्जन प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया 

मालूम हो कि एस डी एम की नयी पहल मे श्रुति शर्मा द्वारा चेंबर में न बैठकर तहसील सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया जाता है जहां जिसमें रोस्टर के अनुसार बनाए गए हेल्प डेस्क में प्रार्थना पत्र को रजिस्टर कर जनता एसडीएम के पास भेजा जाता है 

जहा आज मंगलवार को मौनी अमावस्या के नाते जनता दर्शन फीका रहा जहां मात्र 10 से 12 प्रार्थना पत्र पड़े

 जनता दर्शन में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी लेखपाल चंद्र प्रभा सिंह रोशन परवीन सहित कांनूगो व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

श्री नेत ग्लोबल स्कूल की नई ब्रांच फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का उद्घघाटन करेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

 मनोज रूंगटा

मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा होगे

कार्यक्रम में शिरकत करेंगे योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान एम एल सी डॉ रतन पाल सिंह व स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद सहित भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कन्हौली निवासी तीरंदाजी कोच संजीव कुमार सिंह के श्री नेत ग्लोबल स्कूल के ब्रांच फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का उद्घघाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा करेंगे जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी व भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री बांसगांव सांसद कमलेश पासवान एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह व स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद होंगे

यह जानकारी भारतीय तीरंदाजी कोच अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संजीव कुमार सिंह व  प्रिंसिपल डॉक्टर मधु सिंह ने संयुक्त से देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा सांसद देवरिया  शशांक मणि त्रिपाठी , भाजपा अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह भी शामिल होंगे

मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत एस पी ने किया घाटो पर भ्रमण

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मौनी अमावस्या  के पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर ने देवरिया जनपद के लगभग आधा दर्जन  घाट पर सुवह से ही भ्रमण किया जहा   श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था का आवश्यक निर्देश ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दिया  ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार -एस .पी

पुलिस अधीक्षक ने मौनी अमावस्या पर बुधवार की सुबह घाटों का निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं को पूरी सहूलियत प्रदान करने, और यातायात के सुगम संचालन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जा रही है

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

कांग्रेसी नेता ज्ञानेंद्र मणि का आकस्मिक हुआ निधन

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला निवासी ज्ञानेंद्र मनी त्रिपाठी उम्र 45 वर्ष का निधन सोमवार की रात्रि आकस्मिक हो गया जिनके निधन की खबर सुनकर नगर में शोक की लहर दौड़ गई

बताया जाता है कि उनकी पत्नी व पुत्र कुंभ मेला स्नान के लिए गए थे जहां उनके निधन की खबर पाकर बदहवास हो गई सूचना मिलते ही घर को वापस के लिए चल दी निधन की खबर सुनकर पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रामभरोषा त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा शिवहरी त्रिपाठी अरविंद शुक्ला पप्पू पांडे डॉ अभय त्रिपाठी आदि ने उनके निवास पहुंच कर शोक व्यक्त किया

पुलिस ने पाँक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 विधिक कार्रवाई के लिए बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष किया प्रस्तुत

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सीहोर चक में सोमवार को एक मासूम के साथ हुए दुष्कर्म में नामजद नाबालिक युवक को पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर गिरफ्तार कर सी डब्ल्यू सी के समक्ष विधि कार्रवाई के लिए पेश किया बताते चले की सीहोरचक निवासी एक नाबालिक युवक ने आठ वर्षीय मासूम को बिस्किट खिलाने के बहाने सरसों के खेत में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया जहां वह खून से लथपथ हो गया किसी तरह घर पहुंच कर परिजनों को आप बीती बताया जहां मासूम की मां ने रुद्रपुर कोतवाली में सूचना दी

मासूम के माँ की तहरीर पर पुलिस ने उक्त नाबालिक  के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एस आई झिन्नेलाल पासवान कां गोरख नाथ हे. कां. रंजीत के साथ विठलपुर मोड़ से युवक को गिरफ्तार कर बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष विधि कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया

खबर का हुआ असर नकईल- ददरी मार्ग पर पीपा पुल का कार्य शुरू

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दो जनपदों को जोड़ने वाले राप्ती नदी स्थित नकईल ददरी घाट पर पीपा पुल न होने की खबर निर्माण टाइम में प्रकाशित पीपा पुल न होने से ग्रामीणों के परेशानी को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया जहां नकइल ददरी के राप्ती नदी पर पीपा पुल का निर्माण कर प्रारंभ हो गया है जिससे लोगों में खुशी व्याप्त है

बताते चले की यह नदी दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रतिदिन रहता है जिससे गोरखपुर के लिए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता था जहां विभाग द्वारा वैकल्पिक के रूप में माह नवंबर में पीपा पुल लगा दिया जाता था लेकिन विभाग द्वारा पुल नहीं लगाया गया जहां निर्माण टाइम में खबर प्रकाशित का असर दिखा और नकईल ददरी पर पीपा पुल का निर्माण कर प्रारंभ हो गया


गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

छात्रो मे दिखा देशभक्ति का जज्बा निकाली तिरंगा यात्रा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर तहसील में ध्वजारोहण करती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा

रुद्रपुर देवरिया 76वे गणतंत्र दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया  विद्यालयो के बच्चों द्वारा झाकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई विद्यालयो मे रंगारग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रुद्रपुर कोतवाली में राष्ट्र की रक्षा सम्मान व देश के प्रगति के लिए थाना प्रभारी रतन पांडे ने दिलाया  संकल्प

इस दौरान ध्वजारोहण के बाद सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का शपथ दिलाया गया


रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण करतीनगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम

रुद्रपुर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा एस डी बालिका कॉलेज में विधायक जयप्रकाश निषाद नगर पंचायत रुद्रपुर व दी आई स्कूल मे अध्यक्ष सुधा निगम रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी' रतन पांडे ओम सरस्वती विद्या मंदिर राजीव गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिशन जूनियर हाई स्कूल मातेश्वरी विद्या मंदिर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम विकासखंड रुद्रपुर में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान यूनियन बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक विवेक कुमार उपखंड कार्यालय रुद्रपुर में एसडीओ चंदन जायसवाल रामजी सहाय पीजी कॉलेज में प्रबंधक वीना श्रीवास्तव  सेंट जेवियर्स में रोशन जायसवाल श्वेता कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक डॉक्टर राधेश्याम यादव दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधक सूर्य प्रकाश जायसवाल एलबीआर कॉलेज में प्रबंधक मनोज यादव   ने ध्वजारोहण किया इस दौरान तहसील सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां वीर शहीदों को नमन किया गया

एल बीआर पब्लिक स्कूल के छात्राओ ने निकाला 100 मी का तिरंगा यात्रा

गणतंत्र दिवस पर एल बीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा द्वारा 100 मी का तिरंगा यात्रा नगर मे निकाला गया जो आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान नगर के चौराहों पर भाषण एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया जिसमें कक्षा 11 वी की छात्रा उन्नति कीर्ति ने नारी सशक्तिकरण एवम रानी लक्ष्मीबाई पर जोशीले अंदाज में अपना भाषण प्रस्तुत किया वहीं कक्षा 9 वी की छात्रा तान्या गुप्ता ने डार्क साइड आफ हृयुमन नेचर पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जहां चौराहे पर स्पीच  सुनने वालों की भीड़ लग गई जहां दोनों छात्राओ द्वारा समाज सेवी व्याख्यान पर थाना प्रभारी रतन पांडे नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया 

         झांकी बना आकर्षण का केंद्र

इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार प्रधानाचार्य अभय श्रीवास्तव शिक्षक आशुतोष शुक्ला अभिषेक कुमार नितेश शर्मा अभिषेक गौतम संतोष चौबे मोहित रूंगटा विक्रम यादव  राहुल साहनी  कंचन राय प्रियंका श्रीवास्तव पायल भारती ट्विंकल राव रेनू यादव दिव्या सिंह  तृषा सिंह आकांक्षा त्रिपाठी अंजली गौड़ सत्यभामा पासवान आदि शिक्षक उपस्थित थे

सोमवार, 27 जनवरी 2025

एक बार फिर मानवता हुयी तार- तार युवक ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म

पीड़ित के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध किया पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहोर चक में सोमवार को एक आठ वर्षीय मासूम के साथ एक युवक ने हैवानियत की हद पार कर मानवता को तार- तार करते हुए  दुष्कर्म किया। जहाँ मासूम खून से लथपथ हो गया

 जानकारी के अनुसार उक्त गांव का एक युवक सोमवार को मासूम युवक को गांव के सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया जहा वह खून से लथपथ हो गया मासूम किसी तरह  घर पहुंच कर अपने परिजन को आप बीती बतायी जहा मासूम की माँ अपने  बेटे को लेकर रूद्रपुर कोतवाली पहुंच कर इस घिनौनों कृत्य की जानकारी पलिस को दी 

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण मातहतो को दिया आवश्यक निर्देश

घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को आते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुये  मासूम की मां से बात किया और थाना प्रभारी रतन पांडे को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया

 पीड़ित के मां की तहरीर पर पुलिस ने उक्त आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में लगी है

बताते चले कि इसके पूर्व भी एक युवक के साथ दुष्कर्म हुआ था जहां पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा था

शनिवार, 25 जनवरी 2025

रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

 

रुद्रपुर-स्थानीय रामजी सहाय पी जी कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स  एंड रेंजर्स  के  संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस  के अवसर पर जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया

रैली को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश जायसवाल एवम हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,स्वयं सेवकों ने गगन भेदी नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया

इस अवसर पर नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी,थानाध्यक्ष रुद्रपुर अनिल पांडेय ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर श्रीवास्तव एवम सुधीर कुमार दीक्षित सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही

एसडीएम ने मतदाताओं को दिलाई जागरूकता की शपथ

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रूद्रपुर देवरिया शनिवार को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा  मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई

रैली में  डीएन इंटर कॉलेज  रामजी सहाय पीजी कॉलेज, पं. श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय, डीएन इंटर कॉलेज व सतासी इंटर कॉलेज के छात्रों ने एक जागरुकता रैली निकाली जो हाथ़ मे स्लोगन लिखे बैनर, पोस्टर  लेकर नगर में भ्रमण कर इस तहसील पहुचे

 तहसील परिसर में आयोजित समारोह में ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने वोटरों को शपथ ​दिलाई। तहसील परिसर में छात्रों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस  पर छात्राओ ने रंगोली बनाते हुए मतदाता जागरुकता के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई थी

वोटर हर चुनाव में बूथ तक पहुंच कर अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करें  श्रुति शर्मा

एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। जिसके लिए सभी वोटरों की जवाबदेही भी है। प्रत्येक चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी ही देश के नीति निर्माता की दिशा तय करता है। ऐसे में वोटर हर चुनाव में बूथ तक पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करें। समय- समय में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची पुनरीक्षण का अ​भियान चलाता है। वर्तमान में वोटर लिस्ट में युवा मतदाताओं की भागीदारी बढ़ी है, तो मतदान में उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ी है।

बीएलओ मनोज कुमार चौरसिया, प्रमोद कुमार, हरेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, पुष्पा पांडेय, पर्यवेक्षक अशोक तिवारी व अजय कुमार हुए सम्मानित

 एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ मनोज कुमार चौरसिया, प्रमोद कुमार, हरेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, पुष्पा पांडेय, पर्यवेक्षक अशोक तिवारी और अजय कुमार मिश्र को ने प्रश​स्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनिल तिवारी, ​शिवेन्द्र कौडिंल्य, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, वैकुंठनाथ कुशवाहा, प्रवन्धक सूर्य प्रकाश जयसवाल प्रधानाचार्य गणेश शंकर शर्मा, तुषारकांत पाठक, संकट मोचन चतुर्वेदी, सुबोध रमेश सिंह, ई.सुशीलचंद, सुबोधनाथ पांडेय, वीर सिंह आदि लोग  मौजूद र

मतदाता जागरूक दिवस की गोष्ठी में एस डी एम ने छात्राओं के साथ निभायी शिक्षक की भूमिका

एस डी एम ने छात्राओं को मतदान के लिए किया जागरूक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर एसडीएम श्रुति शर्मा ने तहसील सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान में पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय विद्यालय की छात्राओं को जागरुक करते हुए खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आई जहां ज्ञानवर्धक जानकारी पाकर छात्राएं भी खुश हुई

एस डी एम ने गोष्ठी मे निभायी शिक्षक की भूमिका कहां-  लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार

शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम श्रुति शर्मा ने उपस्थित विद्यालय की छात्राओं से मतदाता संबंधित जानकारी चाही जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग का गठन ग्राम सभा का चुनाव कौन करता है पहले चुनाव आयुक्त कौन थे राज्यसभा व लोकसभा में कितनी सीट होती हैं लोकतंत्र निर्वाचन आयोग मतदान और मतदान के अधिकार से संबंधित प्रश्नों की झड़ी लगाकर बच्चों से उत्तर मांगा जहां एसडीएम ने विस्तार से व्याख्या कर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी ज्ञानवर्धक जानकारी पाकर छात्राये भी खुश नजर आए 

 विद्यालय की छात्रा काजल व सुष्मिता सेन ने अपने द्वारा बनाए गए पेंटिंग के माध्यम से मतदान प्रलोभन में न आकर करने आदि जानकारी दी

 एसडीम ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाते हुए कहां की लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है देश के विकास में युवा वर्ग का अहम रोल होता है इस दौरान उन्होंने इस अभियान के तहत गांव में लोगों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया

बुधवार, 22 जनवरी 2025

फुटबाल टूर्नामेंट के पाँचवें मैच में नेपाल ने कप्तानगंज को 1-0 से हराया

रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानगंज को 1-0 से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि सपा नेता गौशुल आज़म शेख व रामजी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बृजेश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक मारकर किया।

फुटबॉल टूर्नामेंट के पाँचवें मैच में शुरुआती दौर से ही नेपाल की टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा। और हॉफ टाइम के अंतिम पल में नेपाल के 9 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी आकाश थापा ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही। कप्तानगंज ने बराबरी का पूरा प्रयास किया, लेकिन नेपाल की रक्षा पंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मैच के निर्णायक हीरा निषाद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे।


 कमेंट्री सज्जाद अली तथा पत्रकार विनय गुप्ता ने किया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, हीरा निषाद व रमेश प्रधान ने अतिथियों को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

 इस दौरान प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, शिव जायसवाल, संजय कुमार यादव, जयराम चौरसिया, आशुतोष गाँधी, ई0 करूणेश त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, मदन उपाध्याय, प्रेम तिवारी, विश्वविजय त्रिपाठी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रतीक सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, मुकुल सर, बृजेश वर्मा, विकास गौतम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सज्जाद अली ने बताया कि टूर्नामेंट का छठवां मैच बृहस्पतिवार को कलकत्ता व मुबारकपुर के बीच खेला जाएगा।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

पुलिस प्रशासन का कच्ची शराब बनाने वालो पर चला बुलडोजर

मनोज रूंगटा

 लक्ष्मीपुर,लुअठई  बड़हरा सहित आधा दर्जन जगह पर चला पुलिस प्रसाशन का डंडा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण हेतू चलाए जा रहे कच्ची शराब के धर पकड़ अभियान में पुलिस प्रशासन के साथ आधा दर्जन जगहों पर दबिश दी जहां कई जगहो पर बुलडोजर भी चलाया जिसमें 8 कुंतल लहन को नष्ट करते हुए 52 पाउच के साथ एक को गिरफ्तार किया

आठ कुंतल लहन नष्ट के साथ दो दर्जन भट्ठिया तोड़ी गई , 52 बंटी,ववली पाउच के एक गिरफ्तार

मंगलवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई रूवास चौधरी कांस्टेबल राजेश यादव दीवान रणजीत सिंह महिला कांस्टेबल कंचन यादव के साथ बड़हरा स्थित एक भट्टे पर छापा मारा जहां मजदूरों द्वारा जमीन के अंदर लगभग एक दर्जन टैंक बनाकर लगभग पाचँ कुंतल लहन छुपाया गया था जिसे पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट किया 

अवैध कच्ची शराब बनाने वाले डाल- डाल तो पुलिस पात-पात


 जमीन के अंदर छुपाये गये कच्ची शराब को निकलते पुलिसकर्मी
राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य कांस्टेबल शैलेंद्र यादव अजय कुमार के साथ लुअठई  स्थित एक पुराने खंडहर मकान से एक कुंतल लहन तथा लक्ष्मीपुर स्कूल के पीछे से दो कुंतल लहन को बरामद किया वही लुअठई के नौका  टोला में एक किराने की दुकान से 52 पाउच बंटी बबली ,ऑरेंज फुलझड़ी के नाम का बरामद कर संतोष जायसवाल निवासी रुद्रपुर लाला टोली वार्ड को गिरफ्तार आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि कच्ची शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा

सोमवार, 20 जनवरी 2025

राप्ती नदी के नकइल-ददरी पर पीपा पुल न होने से ग्रामीणों को परेशानी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दो जनपदों को जोड़ने वाला राप्ती नदी स्थित नकइल ददरी घाट पर पीपा पुल न होने से लगन के मौसम में राहगीरो सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

बताते चले की नकइल देवरिया जनपद के अंतर्गत आता है वही ददरी गोरखपुर जनपद में आता है जहां आने-जाने वाले के लिए पक्का पुल न होने के नाते पीपा पुल का सहारा होता है जहा विभाग द्वारा अब तक पीपा पुल नहीं लगाया गया  जिससे नकइल सहित अगल-बगल के गांव को गोरखपुर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है

 माया पाति त्रिपाठी ने कहा कि विभाग के अनुसार माह नवंबर में पीपा पुल को लगाया जाता है जो बरसात से पूर्व 15 जून तक हटा दिया जाता है

विकास त्रिपाठी अवधेश यादव बृजेश सिंह अंबिकेश त्रिपाठी अविनाश सिंह राजेश यादव दिनेश शाही चंदू विश्वकर्मा चंचल पांडे रजनीश तिवारी भोला मौर्य ने बताया कि अगर पीपा पुल नहीं लगाया गया तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे

रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हराया

रूद्रपुर के खिलाड़ी गोलू के किक के सामने देवरिया के खिलाड़ी धराशायी, अकेले दागा पाँच गोल

मनोज रुंगटा

स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व कमलाकांत गुप्त की चित्र पर पुष्प अर्पित करते अतिथि गण

रूद्रपुर देवरिया डी एन इंटर कालेज के प्रांगण मे आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति के तत्वाधान स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व कमलाकांत गुप्त की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हरा दिया। 

फुटबॉल मैच के प्रथम पाली का शुभारंभ करते शशांक शुक्ला 

फुटबॉल मैच के प्रथम पाली का शुभारंभ शशांक शुक्ला द्धितीय  पाली का पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर  किया इस दौरान मैच के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों का अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया

फुटबॉल मैच के दूसरे पाली का शुभारंभ करते पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि. वीरेंद्र शर्मा

 मैच के आयोजकों ने मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों को अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर किया स्वागत 

पहला मैच एन वाई एस सी क्लब कप्तानगंज और स्टार क्लब मऊ के बीच खेला गया । काफी जद्दोजहद के बाद भी पहले हाफ टाइम में एक भी गोल कोई नहीं कर सका। वहीं हाफटाइम के बाद दूसरे मिनट में ही कप्तानगंज के 15 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी करन ने एक गोल मारकर मैच को रोमाँचक मोड़ पर ला दिया। वहीं मऊ की टीम खेल की समाप्ति तक बराबरी के लिए जूझती रही, किन्तु असफल रही। 

मैच के आयोजकों ने मुख्य अतिथि व मंचासीन लोगों को अंग वस्त्र के साथ माल्यापर्ण कर किया स्वागत 

दूसरा मैच रूद्रपुर और देवरिया के बीच खेला गया। पहले हाफ टाइम में ही रूद्रपुर के 14 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी गोलू ने 10 मिनट के अंतराल में लगातार 2 गोल मारा। वहीं हाफटाइम के बाद का मैच शुरू होते ही देवरिया की टीम ने भी एक गोल मार दिया। इससे देवरिया के खिलाड़ियों को थोड़ी उम्मीद जगी। किन्तु रूद्रपुर के 14 नम्बर के खिलाड़ी गोलू ने खेल के अंतिम क्षणों में लगातार 3 गोल मारकर 5-1 से जीत हासिल कर लिया

 मैच में निर्णायक की भूमिका छपरा बिहार के मुस्तकीम आलम ने तथा लाइनमैन की भूमिका तुलसी निगम व इंद्रजीत ने निभाई।सज्जाद अली ने बताया कि आज मेंच छत्तीसगढ़ और आजमगढ़ के बीच खेला जाएगा।

मदनपुर न. पं.अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने वार्डो में किया कंबल वितरण

 मानव सेवा सवसे वड़ी सेवा .अली आजम शेख

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कड़ाके की ठंड में पड़ रही सर्दी को लेकर नगर पंचायत मदनपुर द्वारा अपने नगर पंचायत के वार्डों में कंबल वितरण किया जा रहा है

मदनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के नेतृत्व में मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 कोटिया सभासद दानिश शेख, वार्ड नंबर 11 गोला विजय कश्यप, वार्ड नंबर 12 पूर्वा डॉक्टर गब्बर, वार्ड नंबर 13 राशिद खान, वार्ड नंबर 3 बनकट राकेश साहनी, वार्ड नंबर 5 गनियारी नितिन राव, वार्ड नंबर 15 पहाड़पुर फरीदपुर जयप्रकाश राजभर, वार्ड नंबर 2 मठिया तिवारी सुग्रीव प्रसाद, वार्ड नंबर 8 कदम्ही रूपेश राजभर ,वार्ड नंबर 14 शोहरत शेख ,वार्ड नंबर 6 रमईपुर मालपट्टी में गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण किया गया अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने बताया कि शासन के निर्देश पर क्षेत्र के गरीब असहाय गरीबों में कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है जहां मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है

मदनपुर नगर पंचायत में 2000 कंबल का होगा वितरण ई.ओ

अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने बताया कि मदनपुर नगर पंचायत को 2000 कंबल आवंटित हुआ है जहां वार्ड के सदस्यों के साथ कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है

समाधान दिवस में 15 पड़े प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

जन्म प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम ने ए डी ओ पंचायत को लगाई फटकार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया 

मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री के स्वामित्व योजना के तहत घरौदी वितरण कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन न हो सका जिसको लेकर आज सोमवार को आयोजित किया गया

सोमवार को आयोजित समाधान दिवस एडीएम गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होना था जहां  उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया समाधान दिवस में एकला मिश्रौलिया निवासी सत्यदेव ने बटवारा संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया एकौना निवासी जवाहर ने नारायणपुर सड़क की जमीन पर  अतिक्रमण को लेकर आवागमन मैं लोगों के परेशानी मदनपुर निवासी पवन जायसवाल ने विद्युत विभाग द्वारा जले मीटर को अब तक न बदलने सहित पचलड़ी कृतपुरा निवासी रागिनी ने रुद्रपुर ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी द्घारा जन्म प्रमाण पत्र न देने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने सेक्रेटरी सहित ए डी ओ पंचायत को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने की आदेश दिया 

समाधान दिवस में राजस्व के आठ पुलिस के चार व अन्य तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया

 समाधान दिवस में संबंधित अधिकारी  लेखपाल व कांनुगो सहित थाना क्षेत्र के पुलिस उपस्थित थी

नगर में अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिवक्ता ने दिया एसडीएम को पत्रक

रजिस्ट्री विभाग के साँठ गाठँ से भू माफिया कर रहे हैं काले कमाई का खेल पहुंचा रहे हैं राजस्व के लाखों की क्षति

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व आस पास के सटे क्षेत्र में वे खौफ धड़ल्ले से चल रहे अवैध प्लाटिंग के खेल को लेकर  रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने सोमवार को समाधान दिवस मे एस डी एम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को एक पत्रक देकर रजिस्ट्री विभाग के मिली भगत से हो रहे अवैध प्लाटिंग को जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने दिए गए पत्रक में कहा कि रुद्रपुर नगर व सटे आसपास के क्षेत्र में प्लाटिंग का खेल धड़ले से चल रहा है जहां बिना नक्शा व आवासीय दर्ज कराये उसे धड़ल्ले से वेचा जा रहा है नियम के मुताबिक 30 फीट चौड़ी सड़क, पार्क, सीवर सिस्टम, बिजली आदि की व्यवस्था होनी चाहिए जहां कृषि भूमि को आवासीय रूप में परिवर्तित होना चाहिए लेकिन प्लॉटर (भू भूमिया) राजनीतिक संरक्षण में कृषि क्षेत्र के जमीन किसानों से सीधे एग्रीमेंट करा कर रजिस्ट्री विभाग के साठ गाठ से प्लॉटर  प्लाटिंग  कर अपनी काली कमाई के साथ लाखों की राजस्व के छति पहुंचा रहे हैं

एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा की प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लिया गया है जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी

न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने फरारी आभियुक्त के घर धारा 82 के तहत की नोटिस चश्पा

रुद्रपुर देवरिया स्पेशल कोर्ट एन आई एक्ट के तहत रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फरारी अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धारा 82 सी आर पी के तहत नोटिस चश्मा किया 

मालूम हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एकला मिश्रौलिया निवासी राजीव कुमार यादव पुत्र रमाशंकर के विरुद्ध थाना गोमती नगर लखनऊ में 1720 /19 के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर न्यायालय स्पेशल कोर्ट ने राजीव कुमार को धारा 82 के तहत फराह  घोषित किया  था 

न्यायालय के आदेश पर सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली के एस आई धर्मेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल भंवर पाल सिंह कांस्टेबल अंकित राय रामप्रवेश के साथ उनके घर पहुंच कर धारा 82 सीआरपी के तहत नोटिस चश्पा किया

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अधिवक्ताओं ने एसडीएम की मनमानी कार्य शैली को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कहा- कि मागे माने जाने तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी 

रुद्रपुर-देवरिया तहसील बार एसोसिएशन के आवाहन पर एस डी एम कोर्ट के सामने तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि भूषण सिंह व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  धरना प्रदर्शन कर एस डी एम हठ धर्मिता व कार्य शैली रवैया पर विरोध जताया और कहा कि मागे।माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा तहसील की मुखिया न्याय के लिए है जिसमे वार व वेच का सामंजस्य जरूरी है परन्तु एस डी एम हम लोगो  कि वातो (बहस) को ठीक ढंग से न सुन कर मनमानी तरीके  से मुकदमों को खारिज कर देती है कायमी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं करती मुकदमों को जल्दी निस्तारित करने के लिए नोटिस आदि प्रक्रियाओं का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जाता

 अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर भी फाइलों को समय स निस्तारण न करने का आरोप लगाया

 धरना मे अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, सभा मणि  विश्व विजय मल्ल, सौरभ गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता फणीन्द्र पांडे परशुराम मिश्र, राजेश्वरी मिश्र, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे भूपेंद्र शर्मा, शशि भूषण निगम, शशि भूषण मिश्रा,  हिमांशु त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडे, अनिल पांडे, अनुज श्रीवास्तव, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, संतोष सिंह, अनिल द्विवेदी, बालेंद्र पांडे, आदि अधिवक्ता थे

निषादों को गुमराह कर छलने का काम कर रहे हैं निषादो के मुखिया -अशोक निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम  जंगल पिपरा में भारतीय सर्वजन पार्टी का कार्यक्रम इं रणजीत निषाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद थे उन्होने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित करते हुये कहा कि कांग्रेस सपा बसपा व भाजपा मछुआरा समाज के लोगों से सिर्फ वोट लेते आई है लेकिन इनको अभी तक आरक्षण नहीं दिला पायी 

भाजपा सरकार मे गठबंधन के मंत्री हो कर भी मछुआ समाज को नहीं दिला पाये आरक्षण 

 भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि  डॉ संजय निषाद भाजपा गठबंधन में मंत्री है इसके बाद भी मछुआ समाज को आरक्षण नहीं दिला पाये आरक्षण के नाम पर निषादों से वोट ले कर उनको छलने का काम किया लेकिन भारतीय सर्वजन पार्टी मछुआरों की आवाज हमेशा उठाती रहेगी

 उन्होने कहा भारतीय सर्वजन पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से  इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है जो वर्षों से सर्वजन पार्टी मछुआरा समाज के लिए आवाज बुलंद कर हे है ई रंजित निषाद ने कहा कि पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रत्याशी घोषित किया है मै जनता के लिए शिक्षा चिकित्सा दलित और पिछड़ों को आगे ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूगा

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर को देवरिया जनपद के आई जी आर एस निस्तारण में मिला प्रदेश मे प्रथम स्थान

पुलिस आधीक्षक ने कहा -यह उपलब्धि पुलिस टीम के समर्पण, मेहनत और कर्तव्य परायणता का प्रतीक है

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में देवरिया जनपद में आइ जी आर एस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेशन सिस्टम) माह दिसम्वर के निस्तारण मैं प्रदेश शास्त्र में देवरिया जनपद के प्रथम स्थान पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें निस्तारण प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया

पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को प्रशक्ति पत्र देकर किया सम्मानित कहा यह उपलब्धि हमारे साथ टीम भावना का प्रयास 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुये  कहा कि यह उपलब्धि हम सभी का प्रयास है उन्होंने सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार की टीम भावना से कर्तव्य निष्ठा और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया 

इस अवसर पर प्रभारी आई जी आर एस निरीक्षक बरजोर सिंह उ.नि.श्याम राज सिंह, का. राजीव त्रिपाठी, का.शिवा नन्दन मिश्रा म.का.रोमा सोनकर म.का. पूनम सिंह को सम्मानित किया कर्मचारियो ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया

मंगलवार, 14 जनवरी 2025

पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ी को किया सीज

 

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन ब्रज के तहत  थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बस स्टेशन रूद्रपुर के पास अभिषेक राजभर पुत्र राम प्रीत राजभर की एक मोटर साईकिल  जो  साइलेंसर मोडिफाइड कराके पटाके की आवाज निकाल रहा जा उसे सीज कर  दिया

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी युवती ने नरायनपुर  निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने का तहरीर देकर आरोप लगाया  जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

युवती ने एकौना थाने में दिए गए तहरीर मे कहा कि 12 जनवरी को बगल के गांव के रहने वाला एक युवक अपने घर वालों से शादी की बात करने के लिए बाइक से बुलाकर घर ले गया युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया और रात्रि में अपने दोस्तों के साथ उसके गांव के गेट पर छोड़कर चला गया 

पिड़िता के मुताबिक 2 साल पहले आरोपीय युवक से उसकी जान पहचान हुयी थी तभी से वह शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन युवती ने शादी से पहले ऐसा करने से मना कर दिया था पुलिस ने महिला के तहरीर पर उक्त युवक  के विरुद्ध 3/24 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

गाड़ियों से पार्किंग शुल्क तो लगता है लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं

नगर पंचायत ने लाखों  खर्च कर लिया है जमीन लीज पर

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा  जीप कार  मोटर ई- रिक्शा से पार्किंग शुल्क (स्टैंड) का निर्धारित शुल्क लिया तो जाता है लेकिन उनके पार्किंग के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड पर कोई समुचित  व्यवस्था धरातल पर नहीं है जबकि कागज मे नगर पंचायत  लाखों खर्च कर स्टैंड के लिए जमीन लीज पर ले रखी है

बताते चले की नगर पंचायत द्वारा वाहनों के पार्किंग हेतु (स्टैंड)  नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड, तहसील वाई पास, आदर्श चौराहा ,सेमरौना ,भभौली   पर वनाया गया जहां शौचालय व यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच लगाई गई है परंतु वहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है सूत्रों की माने तो पांचो स्टैंड के लिए लाखों रुपए खर्च कर वार्षिक  हिसाब से लीज पर ली गई है जो धरातल पर न होकर कागजों में है इसीलिए वहां ई रिक्शा जीप कार मोटर स्टैंड पर न लगाकर नगर के व्यस्ततम सड़कों पर लगाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है एस डी एम के बैठक में इस बात का जिक्र सभासद उपेन्द्र मास्टर ने उठाई थी जिस पर एसडीएम ने मौके पर स्टैंड का निरीक्षण  कर नगर पंचायत के ई ओ को तत्काल पार्किंग को सही कराने की व्यवस्था कहीं

 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि पार्किंग शुल्क स्टैंड पर का एस्टीमेट बना दिया गया है जिस पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा टूटे प्याऊ टॉयलेट को सही कराया जाएगा तथा रेट लिस्ट लगाकर एक आदमी नियुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्टैंड के लिए लीज पर जमीन ली गई है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...