मंगलवार, 14 जनवरी 2025

गाड़ियों से पार्किंग शुल्क तो लगता है लेकिन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं

नगर पंचायत ने लाखों  खर्च कर लिया है जमीन लीज पर

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा  जीप कार  मोटर ई- रिक्शा से पार्किंग शुल्क (स्टैंड) का निर्धारित शुल्क लिया तो जाता है लेकिन उनके पार्किंग के लिए नगर पंचायत द्वारा बनाए गए स्टैंड पर कोई समुचित  व्यवस्था धरातल पर नहीं है जबकि कागज मे नगर पंचायत  लाखों खर्च कर स्टैंड के लिए जमीन लीज पर ले रखी है

बताते चले की नगर पंचायत द्वारा वाहनों के पार्किंग हेतु (स्टैंड)  नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड, तहसील वाई पास, आदर्श चौराहा ,सेमरौना ,भभौली   पर वनाया गया जहां शौचालय व यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच लगाई गई है परंतु वहां पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है सूत्रों की माने तो पांचो स्टैंड के लिए लाखों रुपए खर्च कर वार्षिक  हिसाब से लीज पर ली गई है जो धरातल पर न होकर कागजों में है इसीलिए वहां ई रिक्शा जीप कार मोटर स्टैंड पर न लगाकर नगर के व्यस्ततम सड़कों पर लगाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है एस डी एम के बैठक में इस बात का जिक्र सभासद उपेन्द्र मास्टर ने उठाई थी जिस पर एसडीएम ने मौके पर स्टैंड का निरीक्षण  कर नगर पंचायत के ई ओ को तत्काल पार्किंग को सही कराने की व्यवस्था कहीं

 इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि पार्किंग शुल्क स्टैंड पर का एस्टीमेट बना दिया गया है जिस पर कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा टूटे प्याऊ टॉयलेट को सही कराया जाएगा तथा रेट लिस्ट लगाकर एक आदमी नियुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्टैंड के लिए लीज पर जमीन ली गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...