विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया कंबल वितरण कहा - मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा
रुद्रपुर देवरिया आर एस एस सेवा भारती के तत्वाधान मे पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर में मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर सहभोज खिचड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विधायक द्वारा गरीबों असहायो में कंबल वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित एस डी एम श्रुति शर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गरीबों में कंबल विवरण किया बताते चलो की विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा प्रति वर्ष सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस दौरान कंबल विवरण किया जाता है
कार्यक्रम में उपस्थित आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि सामूरित सहभोज का आयोजन समरसता का संदेश देता है समरसता से ही देश समृद्धिशाली और संपदा की ओर बढ़ेगा
सहभोज कार्यक्रम से आती है समरसता एसडीम श्रुति शर्मा
सहजानंद राय ने कहा कि सनातन धर्म में सबको समान रूप से रहने का अधिकार है हमें इसी समरसता को कायम रखने की रखने की जरूरत हैज
जयप्रकाश निषाद ने कहा सामूहिक सहभोज एक दूसरे का आपसी मतभेद बुलाकर सबको एक साथ रखने का संदेश देता है सहभोज पर हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन कराया गया तथा दूर-सुदूर से आए हुए असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया गया
कार्यक्रम में डॉक्टर मकसूदन मिश्रा ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान डॉक्टर अजय मणि त्रिपाठी संगम धर द्विवेदी राजीव गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता दिलीप जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें