छात्रो मे दिखा देशभक्ति का जज्बा निकाली तिरंगा यात्रा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर तहसील में ध्वजारोहण करती ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा
रुद्रपुर देवरिया 76वे गणतंत्र दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया विद्यालयो के बच्चों द्वारा झाकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई विद्यालयो मे रंगारग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रुद्रपुर कोतवाली में राष्ट्र की रक्षा सम्मान व देश के प्रगति के लिए थाना प्रभारी रतन पांडे ने दिलाया संकल्पइस दौरान ध्वजारोहण के बाद सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का शपथ दिलाया गया
रुद्रपुर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा एस डी बालिका कॉलेज में विधायक जयप्रकाश निषाद नगर पंचायत रुद्रपुर व दी आई स्कूल मे अध्यक्ष सुधा निगम रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी' रतन पांडे ओम सरस्वती विद्या मंदिर राजीव गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिशन जूनियर हाई स्कूल मातेश्वरी विद्या मंदिर में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम विकासखंड रुद्रपुर में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान यूनियन बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक विवेक कुमार उपखंड कार्यालय रुद्रपुर में एसडीओ चंदन जायसवाल रामजी सहाय पीजी कॉलेज में प्रबंधक वीना श्रीवास्तव सेंट जेवियर्स में रोशन जायसवाल श्वेता कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक डॉक्टर राधेश्याम यादव दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधक सूर्य प्रकाश जायसवाल एलबीआर कॉलेज में प्रबंधक मनोज यादव ने ध्वजारोहण किया इस दौरान तहसील सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां वीर शहीदों को नमन किया गया
एल बीआर पब्लिक स्कूल के छात्राओ ने निकाला 100 मी का तिरंगा यात्रा
गणतंत्र दिवस पर एल बीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा द्वारा 100 मी का तिरंगा यात्रा नगर मे निकाला गया जो आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान नगर के चौराहों पर भाषण एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया जिसमें कक्षा 11 वी की छात्रा उन्नति कीर्ति ने नारी सशक्तिकरण एवम रानी लक्ष्मीबाई पर जोशीले अंदाज में अपना भाषण प्रस्तुत किया वहीं कक्षा 9 वी की छात्रा तान्या गुप्ता ने डार्क साइड आफ हृयुमन नेचर पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जहां चौराहे पर स्पीच सुनने वालों की भीड़ लग गई जहां दोनों छात्राओ द्वारा समाज सेवी व्याख्यान पर थाना प्रभारी रतन पांडे नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया
झांकी बना आकर्षण का केंद्रइस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष विजय कुमार प्रधानाचार्य अभय श्रीवास्तव शिक्षक आशुतोष शुक्ला अभिषेक कुमार नितेश शर्मा अभिषेक गौतम संतोष चौबे मोहित रूंगटा विक्रम यादव राहुल साहनी कंचन राय प्रियंका श्रीवास्तव पायल भारती ट्विंकल राव रेनू यादव दिव्या सिंह तृषा सिंह आकांक्षा त्रिपाठी अंजली गौड़ सत्यभामा पासवान आदि शिक्षक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें