मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया दो जनपदों को जोड़ने वाले राप्ती नदी स्थित नकईल ददरी घाट पर पीपा पुल न होने की खबर निर्माण टाइम में प्रकाशित पीपा पुल न होने से ग्रामीणों के परेशानी को लेकर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया जहां नकइल ददरी के राप्ती नदी पर पीपा पुल का निर्माण कर प्रारंभ हो गया है जिससे लोगों में खुशी व्याप्त है
बताते चले की यह नदी दो जनपदों को जोड़ता है जिस पर दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन प्रतिदिन रहता है जिससे गोरखपुर के लिए लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता था जहां विभाग द्वारा वैकल्पिक के रूप में माह नवंबर में पीपा पुल लगा दिया जाता था लेकिन विभाग द्वारा पुल नहीं लगाया गया जहां निर्माण टाइम में खबर प्रकाशित का असर दिखा और नकईल ददरी पर पीपा पुल का निर्माण कर प्रारंभ हो गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें