मौनी अमावस्या के नाते जनता दर्शन मे मात्र 10 से 12 प्रार्थना पत्र पड़े
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में एस डी एम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनता दर्शन मौनी अमावस्या के चलते फीका रहा जहां मात्र एक दर्जन प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया
मालूम हो कि एस डी एम की नयी पहल मे श्रुति शर्मा द्वारा चेंबर में न बैठकर तहसील सभागार में जनता दर्शन का आयोजन किया जाता है जहां जिसमें रोस्टर के अनुसार बनाए गए हेल्प डेस्क में प्रार्थना पत्र को रजिस्टर कर जनता एसडीएम के पास भेजा जाता है
जहा आज मंगलवार को मौनी अमावस्या के नाते जनता दर्शन फीका रहा जहां मात्र 10 से 12 प्रार्थना पत्र पड़े
जनता दर्शन में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी लेखपाल चंद्र प्रभा सिंह रोशन परवीन सहित कांनूगो व राजस्व कर्मी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें