बुधवार, 29 जनवरी 2025

रा.स.पी.जी.कालेज मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बिषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत "मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन रामजी सहाय पी जी कॉलेज के सुमित्रा सहाय सभागार में  प्रो.संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया,

योग और ध्यान से मन को रखा जा सकता है शान्त .प्राचार्य वृजेश कुमार पाण्डे

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि  शारीरिक स्वास्थ्य के साथ -साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में सचेत रहने की जरूरत है आज के परिवेश मे भाग दौड़ की जिंदगी में हम अपनी पुरातन संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जिससे आये दिन हम मानसिक अवसाद से जूझ रहे है योग और ध्यान द्वारा हम अपने मन को शांत रख सकते हैं 

मन के हारे हार है,मन के जीते जीत डॉ. नरेंद्र शर्मा

डॉ. नरेंद्र शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मन के हारे हार है,मन के जीते जीत,हमे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिये, 

हेड,हैंड और हार्ट के साथ हेल्थ को भी रखे फिट डॉ. शरद वर्मा 

डॉ. शरद वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने 3 "एच" का सिद्दांत दिया था जिसमे हेड,हैंड और हार्ट था ,आज चौथा  "एच" भी जुड़ गया जिसका अर्थ हेल्थ है,हेल्थ को फिट रखना आज हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है,जब हम खुद खुश रहेंगे तभी दूसरो को भी खुश रख सकते हैं,इसके लिए जरूरी है हम  मानसिक रूप से स्वस्थ रहें,

संगोष्ठी को मुम्बई से आये हेल्थ काउंसलर राम सोनी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा संबोधित किया,

प्रो संतोष कुमार यादव ने सभी को सफल आयोजन की बधाई देते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूकता पर बल दिया

 संगोष्ठी कार्यक्रम मे  डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अजय कुमार पांडेय डॉ. , डॉ. सुधीर श्रीवास्तव,डॉ अशोक सिंह,मुकेश चौधरी ,भूपेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे

संचालन  वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान व धन्यवाद ज्ञापित डॉ. विमल कुमार ने  किया,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...