मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक व छात्रों को भिजवाया अस्पताल
मनोज रूगंटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पश्चिमी बाई पास स्थित आई डी एकाडमी की स्कूली बैंक रुद्रपुर निवही मार्ग पर हड़ही के समीप स्कॉर्पियो के आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए इसमें ड्राइवर की हालत चिंताजनक है
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल बच्चों व ड्राइवर को अस्पताल भिजवाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया वहीं ड्राइवर की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
ओवरटेक के चलते स्कूली बैंन व स्कॉर्पियो हुई आमने-सामने टक्कर
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के आई डी ऐकाडमी की स्कूली बैंन यू पी 52 f 8067 बच्चों को लेकर रुद्रपुर स्कुल आ रही थी जहा हड़ही पुल के पास स्कॉर्पियो यूपी 52 a.m 4912 से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें चालक सोहन शर्मा निवासी मरकड़ी सहित आधा दर्जन बच्चे अंश प्रजापति उम्र 12 वर्ष, अंशिका उम्र 14 वर्ष ,अतिश कनौजिया उम्र 12 वर्ष, सृष्टि कनौजिया उम्र10वर्ष शिवम 10 वर्ष शिवांश 10 वर्ष निवासी एकल मिश्रौलिया घायल हो गए
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां ड्राइवर सोहन शर्मा की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया
बताया जाता है कि वैन में 11 बच्चे बैठे थे जहां ओवरटेक के चलते यह घटना हुई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें