सोमवार, 20 जनवरी 2025

राप्ती नदी के नकइल-ददरी पर पीपा पुल न होने से ग्रामीणों को परेशानी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दो जनपदों को जोड़ने वाला राप्ती नदी स्थित नकइल ददरी घाट पर पीपा पुल न होने से लगन के मौसम में राहगीरो सहित ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

बताते चले की नकइल देवरिया जनपद के अंतर्गत आता है वही ददरी गोरखपुर जनपद में आता है जहां आने-जाने वाले के लिए पक्का पुल न होने के नाते पीपा पुल का सहारा होता है जहा विभाग द्वारा अब तक पीपा पुल नहीं लगाया गया  जिससे नकइल सहित अगल-बगल के गांव को गोरखपुर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है

 माया पाति त्रिपाठी ने कहा कि विभाग के अनुसार माह नवंबर में पीपा पुल को लगाया जाता है जो बरसात से पूर्व 15 जून तक हटा दिया जाता है

विकास त्रिपाठी अवधेश यादव बृजेश सिंह अंबिकेश त्रिपाठी अविनाश सिंह राजेश यादव दिनेश शाही चंदू विश्वकर्मा चंचल पांडे रजनीश तिवारी भोला मौर्य ने बताया कि अगर पीपा पुल नहीं लगाया गया तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...