बुधवार, 20 नवंबर 2024

एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह मिले मृतक विशाल सिंह के परिजन से वधाया ढाढस

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया बुधवार एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह मृतक विशाल सिंह के परिजन से मिलकर उन्हें ढाढ़स वधाते हुए न्याय दिलाने की बात कही

अपराधी कोई हो बक्सा नहीं जाएगा एम एल सी देवेन्द्र प्रताप सिंह

एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक विशाल सिंह के गांव हौली बलिया पहुंचे जहां उनके पिता से मिलकर उन्हें ठाढ़स वधाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि अपराधी कोई हो बक्सा नहीं जाएगा मृतक के पिता पुलिस पर उंगली उठाते हुए कहा कि यहां के थानेदार मेरे बेटे को गलत बताया जो बहुत निंदनीय है एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा थी समाज का हर व्यक्ति आपके साथ है जब तक आपको पूरी तरह से न्याय में नहीं मिलेगा तब तक हम आपके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे 

बताते चले कि शनिवार को विशाल सिंह की हत्या कर दी गई थी जहां हत्यारे हत्या के उपरांत शव को गाड़ी से रौद दिए थे जिसको पुलिस द्वारा एक्सीडेंट बताया जा रहा था लेकिन मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाता रहे थे जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विशाल सिंह की हत्या होना साबित हुआ जिसको लेकर ए डी जी मृतक के घर गए जहां एकौना थानेदार की लापरवाही पाए जाने पर उनको निलंबित करते हुए उनके ऊपर अभियोग भी पंजीकृत कराया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...