सोमवार, 25 नवंबर 2024

आरटीआई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने जन सुचना अधिकार के तहत रुद्रपुर न. पं से तीन बिंदुओं पर मागी सुचना

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के हौली बलिया निवासी आर टीआई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 कि धारा 6(1) के तहत रूद्रपुर नगर पंचायत रुद्रपुर से तीन बिंदुओं पर जन सूचना मांगी है। 

जिसमें कार्यालय नगर पंचायत रुद्रपुर में नियुक्त हुए सभी नियमीत कर्मचारीयो व संविदा कर्मियों व दैनिक कर्मियों आदि सभी कर्मचारीयो का पद एवं कार्य आदि कार्यों के अनुसार सभी कर्मचारीयो का शैक्षिक योगता प्रमाण पत्र व पूरा नाम वल्दियत आदि सहित पूरा विवरण की प्रमाणित छाया प्रति  नियुक्त नियमीत कर्मचारीयो व दैनिक कर्मचारीयो व संविदा कर्मचारीयो कि कौन-कौन तिथि माह वर्ष में किस-किस पद नाम से किस-किस नाम वल्दियत के कर्मचारीयो का किस-किस पद पर नियुक्ति की गई सभी नियुक्तियों की प्रमाणित छाया प्रतिलिपियो के साथ कार्यालय नगर पंचायत रुद्रपुर में नियुक्त हुए सफाई कर्मचारीयो कार्यालय सहायक कम्प्यूटर आपरेटर चालक और पोलम्बर का वेतन का प्रमाणित वेतन लिस्ट की छाया प्रति मागी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...