एसडीएम अवधेश निगम की लिखी हुई मैं भूल सकता हूं क्या, अंजुलि भरा एहसास व अनटोल्ड इमोशन नामक पुस्तक का हाल में ही हुआ है विमोचन
रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में एस डी एम (न्यायिक )पद पर कार्यरत अवधेश निगम को उत्तर प्रदेश शासन का एक लाख का प्रतिष्ठित महावीर प्रसाद द्घिवेदी साहित्य सम्मान पुरस्कार हेतु चयन किया गया जिन्हें 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्मानित किया जाएगा
19 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में करेंगे सम्मानित
एस डी एम अच्छे कवि व कथाकार है जो सामाजिक सरोकार से भी ताल्लुक रखते हैं जिनकी लिखी हुई कहानी संकलन "मैं भूल सकता हूँ क्या " अंग्रेजी संस्मरण "अनटोल्ड इमोशन्स " रवीना प्रकाशन ,काव्य संकलन "अंजुलि भर एहसास " जिसे हमरुह प्रकाशन नई दिल्ली ने प्रकाशित किया गया जहा वीते दिन नागरी प्रचारणी सभा देवरिया में इन तीनों पुस्तकों का विमोचन किया गया था यह पुस्तक एमेजॉन व फिलिपकार्ड में खूब बिक्री हुई और कहानियों को खूब सराहा गया इसके अतिरिक्त कई काव्य संकलन भी प्रकाशित हुए है जिसमें "अपरिपक्व शब्द " "एक सरल रेखा के अनेक बिंदु " "पाती प्रीत की ' विशेषकर चर्चित रहा श्री निगम प्रशासनिक दायित्यों के साथ अपनी साहित्यिक अभिरुचि भी बनाये रखते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें