रविवार, 12 जनवरी 2025

नगर पंचायत ने छः ई रिक्शा व सात दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

एक माह बीत गया एस डी एम के आदेश का मछली मंडी हटाने का नहीं हो पाया पालन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर को अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु एस डी एम के बैठक में दिए गये निर्देश का पालन न हो अपने पर रविवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव ने अपने कर्मचारियों के साथ नगर के वीच सड़क पर खड़े छः ई रिक्शा व अति क्रमण के दायरे मे आये सात दुकानों से जुर्माना वसुला जो आदेश का उल्लंघन कर सड़क पर अतिक्रमण किए थे

वहीं लोगों का कहना है कि यह आदेश मछली मंडी पर नहीं लागू हो पा रहा है जबकि एस डी एम ने एक माह का मछली मंडी हटाने का समय दिया था

 अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ई रिक्शा वालों का रूट निर्धारित कर दिया गया है लेकिन उसका पालन न करने के आप में ई-रिक्शा सहित दुकानदारों से दो हजार  का जुर्माना वसूला गया है 

उन्होंने कहा कि मछली मंडी का जगह निश्चित है जिस पर मिट्टी गिराया जा रहा है शीघ्र मछली मंडी विस्थापित कर दी जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें