गुरुवार, 16 जनवरी 2025

अधिवक्ताओं ने एसडीएम की मनमानी कार्य शैली को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कहा- कि मागे माने जाने तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी 

रुद्रपुर-देवरिया तहसील बार एसोसिएशन के आवाहन पर एस डी एम कोर्ट के सामने तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष शशि भूषण सिंह व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  धरना प्रदर्शन कर एस डी एम हठ धर्मिता व कार्य शैली रवैया पर विरोध जताया और कहा कि मागे।माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा

 महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा तहसील की मुखिया न्याय के लिए है जिसमे वार व वेच का सामंजस्य जरूरी है परन्तु एस डी एम हम लोगो  कि वातो (बहस) को ठीक ढंग से न सुन कर मनमानी तरीके  से मुकदमों को खारिज कर देती है कायमी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं करती मुकदमों को जल्दी निस्तारित करने के लिए नोटिस आदि प्रक्रियाओं का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जाता

 अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर भी फाइलों को समय स निस्तारण न करने का आरोप लगाया

 धरना मे अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, सभा मणि  विश्व विजय मल्ल, सौरभ गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता फणीन्द्र पांडे परशुराम मिश्र, राजेश्वरी मिश्र, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे भूपेंद्र शर्मा, शशि भूषण निगम, शशि भूषण मिश्रा,  हिमांशु त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडे, अनिल पांडे, अनुज श्रीवास्तव, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, संतोष सिंह, अनिल द्विवेदी, बालेंद्र पांडे, आदि अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें