गुरुवार, 16 जनवरी 2025

निषादों को गुमराह कर छलने का काम कर रहे हैं निषादो के मुखिया -अशोक निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम  जंगल पिपरा में भारतीय सर्वजन पार्टी का कार्यक्रम इं रणजीत निषाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद थे उन्होने रुद्रपुर विधानसभा सीट से इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित करते हुये कहा कि कांग्रेस सपा बसपा व भाजपा मछुआरा समाज के लोगों से सिर्फ वोट लेते आई है लेकिन इनको अभी तक आरक्षण नहीं दिला पायी 

भाजपा सरकार मे गठबंधन के मंत्री हो कर भी मछुआ समाज को नहीं दिला पाये आरक्षण 

 भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने कहा कि  डॉ संजय निषाद भाजपा गठबंधन में मंत्री है इसके बाद भी मछुआ समाज को आरक्षण नहीं दिला पाये आरक्षण के नाम पर निषादों से वोट ले कर उनको छलने का काम किया लेकिन भारतीय सर्वजन पार्टी मछुआरों की आवाज हमेशा उठाती रहेगी

 उन्होने कहा भारतीय सर्वजन पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से  इं रंजीत कुमार निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है जो वर्षों से सर्वजन पार्टी मछुआरा समाज के लिए आवाज बुलंद कर हे है ई रंजित निषाद ने कहा कि पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रत्याशी घोषित किया है मै जनता के लिए शिक्षा चिकित्सा दलित और पिछड़ों को आगे ले जाने के लिए हमेशा तत्पर रहूगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें